Sidhi News: सीधी जिले में हैरान करने वाला मामला, पोते की जलती चिता पर कूद कर दादा ने की आत्महत्या
मध्य प्रदेश के सीधी जिले में पोते की जलती हुई चिता में दादा ने कूद कर दी जान

Sidhi News: मध्य प्रदेश के सीधी जिले में एक हैरान करने वाला घटनाक्रम सामने आया है जहां पोते की मौत के बाद उसकी जलती चिता पर दादा ने भी कूद कर आत्महत्या कर ली, घटना के बाद से पूरे गांव में मातम का माहौल छाया हुआ है.
जानकारी के अनुसार सीधी जिले के बहरी थाना क्षेत्र अंतर्गत सिहोलिया में शुक्रवार को एक दिल को झकझोर देने वाली घटना सामने आई थी जहां अभय राज यादव ने अपनी पत्नी सविता यादव की कुल्हाड़ी से कटकर हत्या कर दी थी और फिर खुद को फांसी के फंदे पर लटका कर मौत को गले लगा लिया था.
अभयराज द्वारा पत्नी सविता यादव की बेरहमी से की गई हत्या से पूरा गांव सदमे में था लेकिन इसी बीच एक और घटनाक्रम सामने आ गया. दरअसल अभय राज के शव को पोस्टमार्टम के बाद गांव लाया गया और फिर अंतिम संस्कार के दौरान जैसे ही चिता जलाई गई तो बाद में अभय राज के दादा रामावतार यादव भी जल्दी चिता में कूद गए और आत्महत्या कर ली.
गांव के लोगों ने बताया कि अभय राज का अपने दादा से बेहद लगाव था दादा भी अभय राज को मानते थे लेकिन अभय राज की मौत के बाद उन्हें गहरा सदमा लगा और वह खुद को संभाल नहीं पाए बाद में उन्होंने यह आत्मघाती कदम उठा लिया.
ALSO READ: MP News: मध्य प्रदेश में एक और वन मंडल का गठन, 24 कर्मचारियों की हुई पदस्थापना
2 Comments