Mauganj News: “खाए गोरी का यार बलम तरसे” गाने पर जमकर थिरके मऊगंज कलेक्टर
मऊगंज कलेक्ट्रेट परिसर में आयोजित हुआ होली मिलन समारोह, डीजे की धुन पर थिरके मऊगंज कलेक्टर एसपी के साथ समस्त थाना प्रभारी

Mauganj News: मऊगंज कलेक्ट्रेट परिसर में आज होली मिलन समारोह रखा गया, इस दौरान मऊगंज कलेक्टर अजय श्रीवास्तव के साथ-साथ मऊगंज पुलिस अधीक्षक रसना ठाकुर एवं जिले के प्रशासनिक अधिकारी और पुलिस थाने के थाना प्रभारी सहित कई लोग मौजूद रहे.
होली मिलन का यह कार्यक्रम सुबह 10:30 बजे से मऊगंज कलेक्ट्रेट परिसर में रखा गया था, जहां सभी ने एक दूसरे से मिलकर होली की शुभकामनाओं सहित एक दूसरे को गुलाल लगाया एवं डीजे की धुन पर जमकर डांस भी किया जिसका वीडियो सामने आया है.
सबसे अधिक चर्चा मऊगंज कलेक्टर अजय श्रीवास्तव के डांस की हो रही है, दरअसल कलेक्टर अजय श्रीवास्तव की ससुराल मऊगंज जिले का मुदरिया है और अमिताभ बच्चन का “खाए गोरी का यार बलम तरसे रंग बरसे” गाना बजते ही मऊगंज कलेक्टर अजय श्रीवास्तव खुद को रोक नहीं पाए और फिर डीजे की धुन पर जमकर ठुमका भी लगाया.
डीजे की धुन पर थिरके एसपी और कलेक्टर
होली मिलन समारोह का यह कार्यक्रम मऊगंज पुलिस विभाग द्वारा रखा गया था जहां समस्त पुलिस थानों के थाना प्रभारी, मऊगंज एसडीओपी अंकिता सुल्या सहित एसपी रसना ठाकुर के साथ-साथ मऊगंज कलेक्टर अजय श्रीवास्तव भी मौजूद रहे, इस दौरान डीजे की धुन पर एसपी और कलेक्टर ने जमकर ठुमके लगाए इसके अलावा समस्त पुलिस स्टाफ ने भी खूब डांस किया.
ALSO READ: MP Board Result 2025: कब आएगा पांचवी और आठवीं का रिजल्ट, जानें लेटेस्ट अपडेट