Business News

India to Australia RoadTrip: इंडिया के Youtuber Anmol Jaiswal Scorpio N से तय करेंगे 25000 KM का सफर,

इंडिया के Youtuber Anmol Jaiswal Scorpio N से तय करेंगे 25000 KM का सफर

भारत के गुरुग्राम का एक Youtuber जिनका नाम अनमोल जायसवाल है वह भारत की राजधानी दिल्ली से ऑस्ट्रेलिया के लिए निकल चुकें हैं. इनका यह सफर लगभग 25 हजार किलोमीटर से भी ज्यादा का होगा. इस ट्रिप में वह सबसे पहले नेपाल गए फिर नेपाल से वे चाइना में इंटर हुए इसके बाद वह आगे का सफर तय करेंगे. इस सफर में अनमोल 11 से भी ज्यादा देश को कवर करेंगे और 25000 किलोमीटर तक गाड़ी चलाकर ऑस्ट्रेलिया पहुचेंगे. इन्होंने हालहि में Delhi to London Roadtrip को कंपलीट किया था. और अब ये ऑस्ट्रेलिया के लिए निकल गए हैं. इस पूरे ट्रिप में इनका साथ Scorpio N का है . इस स्कॉर्पियो एन को चलाकर यह भारत के दिल्ली से निकलकर ऑस्ट्रेलिया के लिए जा रहे हैं.

Mahindra Scorpio N जा रही india to Australia Road trip के लिए

भारत के एक Youtuber Anmol Jaiswal जो कि भारत की कार निर्माता कंपनी महिंद्रा की SCORPIO N  को लेकर पूरे ट्रिप में गाड़ी को खुद से चलाकर दिल्ली से ऑस्ट्रेलिया के लिए निकल चुकें है.अनमोल ने पहले इस स्कॉर्पियो से दिल्ली से लंदन तक का सफर किया था जिसमें इन्होंने मुंबई से इस गाड़ी को शिप के माध्यम से ईरान तक भेजा था. इसके बाद उन्होंने आगे का सफर चालू किया था. यह सफर इनका अभी हाल ही में कुछ महीना पहले खत्म हुआ था कि यह फिर से अपनी दूसरे ट्रिप के लिए निकल चुके हैं. इस ट्रिप में इनके साथ इनका एक मित्र भी साथ में जा रहा है.इनका मित्र को गाड़ी चलानी नहीं आती तो. पूरे ट्रिप में अनमोल ही गाड़ी को चलाकर भारत से ऑस्ट्रेलिया के लिए निकल गए हैं. अभी कुछ दिनों पहले तक यह चीन में थे लेकिन अब यह चीन से निकलकर अपने सफ़र में आगे बढ़ते हुए ऑस्ट्रेलिया के लिए निकल चुके हैं. इस सफर में यह स्कॉर्पियो 25000 किलोमीटर का सफर तय करेगी. अब आप यह सोच रहे हैं कि इस सफर में अगर गाड़ी को कहीं दूसरे देश में कुछ दिक्कतों का सामना करना पड़ा तो इस गाड़ी की सर्विस कहां होगी और इसके पार्ट कैसे दूसरे देश में मिलेंगे.

आईए जानते हैं कि अनमोल ने अपनी गाड़ी की सर्विस के लिए क्या-क्या तैयारियाँ पहले ही कर ली थी.

आइये जानते हैं कि अनमोल ने इस ट्रिप को पूरा करने के लिए किन-किन बातों का ध्यान रखा था और अपनी गाड़ी की सर्विस के लिए क्या-क्या ऐसी तैयारी हैं जो उन्होंने कर रखी थी इसके बाद ही वह अपनी ट्रिप के लिए निकले हैं
अनमोल ने  इस गाड़ी की सर्विस के सारे पार्ट जैसे ऑयल,ऑयल फिल्टर, एयर फिल्टर डिस्क पैड और भी कई सामान उन्होंने पहले ही अपनी गाड़ी में सफर के दौरान रख लिया था. क्योंकि अनमोल का कहना था कि अगर इस गाड़ी को भारत के बाहर सर्विस करने की जरूरत पड़ी और हमारे पास इस गाड़ी की सर्विस में इस्तेमाल होने बाले सारे पार्ट हैं तो आराम से इस गाड़ी की सर्विस हो जाएगी क्योंकि अगर गाड़ी में कुछ ऐसी खराबी हो जाए की फिर गाड़ी को वहां बनाना मुश्किल हो जाए तो शायद उन्हें गाड़ी को वहां छोड़कर ही आना पड़ेगा इसलिए उन्होंने इस गाड़ी की प्रॉपर सर्विस में इस्तेमाल होने वाले सारे पार्ट को अपने साथ रख  लिया था. साथी इस सफर को पूरा करने के लिए उन्होंने गाड़ी के टायरों में हवा भरने के लिए एक पंप, स्नो चैन और भी कई ऐसी चीजें हैं जो गाड़ी से सफर के दौरान इस्तेमाल हो सकतें हैं

अगर आपको भारत से बाहर अपनी कार को लेकर सफर करना हैं तो क्या करें?

अनमोल ने और भी ऐसी चीजें हैं जों उन्होने अपने यूट्यूब चैनल में बताई हैं की जिससे आप अगर भारत से कहीं दूसरे देश में सफर करेंगे तो आपको मदद मिलेगी. यह जानने के लिए आपको उनके यूट्यूब चैनल में जाकर देखना होगा उनका यूट्यूब चैनल Indian Backpacker के नाम से है.

जरूर पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!