Madhya Pradesh

Indore Lok Sabha Constituency: इंदौर लोकसभा सीट में BJP के शंकर और ‘NOTA’ का मुकाबला

इंदौर लोकसभा सीट में कांग्रेस प्रत्याशी अक्षय कांति बम ने वापस लिया नामांकन तो कांग्रेस ने शुरू किया नोटा का प्रचार, बीजेपी के शंकर लालवानी के सामने मुख्य प्रतिद्वंद्वी बना 'NOTA'

Indore Lok Sabha Constituency: मध्य प्रदेश की इंदौर लोकसभा सीट पूरे देश में चर्चा का विषय बनी हुई है क्योंकि यहां से BJP नेता शंकर लालवानी (Shankar Lalwani) के सामने मुख्य प्रतिबंध के रूप में ‘NOTA’ का बटन सामने आ रहा है. दरअसल इंदौर लोकसभा सीट पर कल यानी 13 मई को मतदान होना है ऐसे में कांग्रेस ‘NOTA’ का प्रचार प्रसार कर रही है.

ALSO READ: MP News: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा शिवराज की राजनीति खत्म अभी योगी आदित्यनाथ की बारी

इंदौर लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी  ने शंकर लालवानी BJP Shankar Lalwani को चुनाव मैदान में उतारा था तो वहीं कांग्रेस के अक्षय कांति बम को यहां से टिकट दिया गया था पर बाद में नामांकन वापसी की आखिरी दिन कांग्रेस प्रत्याशी अक्षय कांति बम (Akshay Kanti Bam) नामांकन वापस लेते हुए भाजपा में शामिल हो गए. इसके बाद इंदौर लोकसभा सीट (Indore Lok Sabha Seat) पर कांग्रेस और इंडिया गठबंधन के पास कोई प्रत्याशी नहीं बचा. इसी वजह से यहां मुख्य प्रतिद्वंद्वी के रूप में ‘NOTA’ को सामने लाया गया है.

ALSO READ: MP News: सोम डिस्टलरी ग्रुप के पार्टनर ने जहर खाकर कर ली आत्महत्या, सुसाइड से पहले वीडियो बनाकर बताई वजह

कांग्रेस लोकतंत्र बचाओ रैली के माध्यम से लोगों को ‘NOTA’ की बटन दबाने की अपील कर रही है. वही अक्षय कांति बम के नामांकन वापस लेने और बीजेपी में शामिल होने के बाद भाजपा प्रत्याशी शंकर लालवानी का रास्ता साफ होता हुआ दिखाई दे रहा है. मध्य प्रदेश की हाई प्रोफाइल सीटों में से एक इंदौर लोकसभा सीट वैसे भी वर्ष 1989 के बाद से भाजपा के कब्जे में रही है.

इंदौर लोकसभा सीट से भाजपा की वरिष्ठ नेता और पूर्व लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन लगातार आठ बार लोकसभा चुनाव जीत चुकी हैं वर्ष 2019 में उम्र ज्यादा होने की वजह से यहां शंकर लालवानी को टिकट दिया गया और अब दोबारा 2024 की लोकसभा चुनाव में शंकर लालवानी को भाजपा ने चुनाव मैदान में उतारा है.

ALSO READ: Rewa News: रीवा जिले की चाकघाट थाना प्रभारी ने कहा “नेताओं की ऐसी की तैसी मारूंगी दो जूता”, बातचीत का ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल

जरूर पढिए

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!