Infinix Zero Flip: इन्फिनिक्स के फिल्प फोन की सेल हुई शुरू, जानिए कीमत और दीवाली ऑफर
अगर आप एक फ्लिप फोन के शौकीन है तो Infinix Zero Flip Smartphone काफी कम वजट में उपलब्ध है जिसकी कीमत 49,999 रुपये है. आइये डिटेल से जानतें हैं.
Infinix Zero Flip: अगर आप एक फ्लिप फोन के काफी ज्यादा शौकीन है और एक कम वजट में फ्लिप फ़ोन खोज रहें हैं तो Infinix Zero Flip Smartphone काफी कम वजट में उपलब्ध है जिसकी कीमत 49,999 रुपये है. इस फ्लिप फोन में आपको 8GB की RAM और 512GB की स्टोरेज मिल रही है.
भारत मे इन्फिनिक्स का यह पहला क्लेमशेल-स्टाइल बाला फोल्डिंग फोन है. इस फोन को पॉवर मीडियाटेक का डाइमेंसिटी 8020 प्रोसेसर देता है. आइये डिटेल से इन्फिनिक्स जीरो फ्लिप के बारे में जान लेतें हैं.
ALSO READ: Insta360 Ace Pro 2 Launched: 8K वीडियो को रिकॉर्ड करने के साथ मिल रहा AI फीचर्स, जानें डिटेल
Infinix Zero Flip Features
Infinix Zero Flip Phone में डुअल सिम स्लॉट दिया गया है जिसमे आप दो Nano सिम लगा सकतें हैं इसके अलावा यह फ्लिप फोन एंड्रॉयड 14 पर रन करता है. डिस्प्ले की बात की जाए तो इनफिनिक्स जीरो फ्लिप में 6.9 इंच का फुल HD+ LTPO AMOLED डिस्प्ले मिलता है,
जो 120HZ के रिफ्रेश रेट के साथ आता है. इस फोन के बाहर के साइड में 3.64 इंच की AMOLED डिस्प्ले भी मिलती है, यह फोन गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 के प्रोटेक्शन के साथ आता है. Infinix Zero Flip में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8200 प्रोसेसर, 8GB LPDDR4X रैम, 512GB UFS 3.1 स्टोरेज दी गई है.
कैमरे की बात करें तो यह फोन ड्यूल कैमरा सेटअप के साथ आता है जिसमें 50MP का मेन कैमरा,50 एमपी का अल्ट्रावाइड कैमरा दिया गया है. बैटरी की बात करें तो Infinix Zero Flip में 4,720mAh की बैटरी दी गई है, जो 70W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है.
ALSO READ: I Phone 15 Discount: दीवाली के पहले ही इस आईफोन मे मिल रहा 10 से 15 हजार रुपये की छूट, जानें डिटेल
Infinix Zero Flip Diwali Discount
इन्फिनिक्स जीरो फ्लिप की कीमत 8GB + 512GB वेरिएंट के लिए 54,999 रुपये रखी गई थी हालांकि अभी इस फोन को स्पेशल लॉन्च में सिर्फ 49,999 रुपये में खरीदा जा सकता है. अगर आप इस फोन को SBI क्रेडिट और डेबिट कार्ड से खरीदना चाहतें हैं तो इस पर 5,000 रुपये का अलग से डिस्काउंट दिया जा रहा है, जिससे बाद यह फोन 44,999 रुपये में मिल सकता है.
ALSO READ: IQOO 13 Launch Date: One Plus को पीछे छोड़ सैमसंग को टक्कर देने लांच होने बाला है यह तगड़ा स्मार्टफोन
One Comment