IPL Satta King: रीवा में आईपीएल सट्टा किंग छम्मन सिंधी गिरफ्तार, पुलिस की पूछताछ में उगले कई राज
IPL Satta King: रीवा में सट्टा कारोबारी के ठिकाने से सवा करोड रुपए बरामद, लैपटॉप में छुपे कई और राज खोलेगी पुलिस
IPL Satta King: रीवा शहर की पद्मधर कॉलोनी मे सट्टा कारोबारी के ठिकाने से पुलिस ने सवा करोड रुपए नगदी बरामद किया है.और लैपटॉप में छुपे कई और राज भी पुलिस खोलने की तैयारी में है. रीवा पुलिस ने आईपीएल क्रिकेट मैच के ऑनलाइन सट्टा कारोबार का भंडाफोड़ किया है.
शहर के पद्मधर कॉलोनी में गुरुवार को पुलिस ने दबिश देकर एक युवक आईपीएल सट्टा किंग (IPL Satta King) छम्मन सिंधी को गिरफ्तार किया है उसके पास से 1.29 करोड़ रुपए बरामद किए गए हैं साथ ही जी लैपटॉप के जरिए वह ऑनलाइन सट्टा (Online IPL Satta) का कारोबार करता था उसे भी पुलिस ने जब तक कर लिया है आरोपी का नाम अमित आहूजा उर्फ छम्मन सिंधी बताया गया है. वह रीवा में लंबे समय से आईपीएल सहित अन्य तरह के ऑनलाइन सट्टे का कारोबार करता है.
ALSO READ: जबलपुर लोकायुक्त टीम की बड़ी कार्यवाही, 1 लाख की रिश्वत लेते ASI गिरफ्तार
इस तरह से पहुंची पुलिस
रीवा निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस को सूचना दी थी कि उससे एक आरोपी ने पैसा लिया और उसका कई गुना बढ़ाकर देने की बात कही थी. लेकिन जब रुपए नहीं मिले तो पूछने पर बताया कि उसका नंबर नहीं लगा है. पुलिस दो लोगों के बीच हुए पैसे के लेनदेन में धोखाधड़ी के नजरिया से जांच कर रही थी. इसी बीच पता चला कि आरोपी ऑनलाइन सट्टा का कारोबार करता है इन दिनों क्रिकेट का आईपीएल मैच चल रहा है इस कारण सबसे अधिक आईपीएल में ही पैसा लगाए जा रहे हैं. इसके बाद टीम बनाकर पुलिस ने दविस दी तो आरोपी गिरफ्त में आ गया.
इन शहरों से जुड़ा है आरोपी का नेटवर्क
रीवा के पद्मधर कॉलोनी में आईपीएल सट्टा (IPL Satta) खिलाने के आरोप मे पकड़े गये अमित आहूजा उर्फ छम्मन सिंधी का कई शहरों में नेटवर्क फैला है. इंदौर, भोपाल, जबलपुर, अहमदाबाद, नागपुर, अंबिकापुर, रायपुर, चंडीगढ़ सहित कई अन्य शहरो का नाम पुलिस की पूछताछ दौरान आरोपी ने बताया है.
आरोपी के पास से एक करोड़ 29 लाख रुपये कहा से आये आरोपी इस संबंध मे सही जानकारी नही दे पा रहा है. इस पूरे नेटवर्क का पर्दाफाश करने के लिए आरोपी को पुलिस रिमांड पर लेकर आगे पूछताछ करेगी.
ALSO READ: CM मोहन यादव के निर्देश पर प्राइवेट स्कूल संचालकों पर बड़ी कार्यवाही, 18 स्कूलों पर दर्ज हुआ FIR
कई पुलिस कर्मचारियों का आ सकता है नाम
रीवा के पद्मधर कॉलोनी में सट्टा खिलाने वाले आरोपी को संरक्षण देने में कई पुलिस कर्मचारियों का नाम भी सामने आ सकता है. क्योंकि आरोपी शहर के कल कुछ पुलिस कर्मचारियों के साथ अक्सर घूमता हुआ नजर आता था.
कार्यवाही दौरान कई पुलिस कर्मचारियों के संरक्षण की बात भी सामने आ रही है. आरोपी अमित आहूजा पहले भी पकड़ा जा चुका है उस समय भी उसके पास से नगदी और लैपटॉप एवं मोबाइल जप्त किए गए थे. उसे समय इसके कुछ और साथी भी पकड़े गए थे बाद में वह फिर ऑनलाइन सट्टे का कारोबार करने लगा.
ALSO READ: गर्मियों के मौसम में शुरू करें कम लागत वाला यह बिजनेस, एक कमरे की दुकान से होगी शानदार कमाई