CM Hemant Soren Missing: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 24 घंटे से लापता, करीबियों के भी फोन बंद
झारखंड के मुख्यमंत्री Hemant Soren 24 घंटे से हुए लापता पार्टी के कार्यकर्ताओं को भी नहीं है खबर, घोटाले में नाम आया था सामने
CM Hemant Soren Missing: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 24 घंटे से लापता बताए जा रहे हैं इतना ही नहीं उनके करीबियों के भी फोन स्विच ऑफ आ रहे हैं. पार्टी के कार्यकर्ताओं को भी नहीं मालूम है कि झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) कहां चले गए हैं दरअसल यह पूरा मामला घोटाले से जुड़ा हुआ है.
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं ED की एक टीम के द्वारा कथित भूमि घोटाला मामले और मनी लॉन्ड्रिंग जैसे केस में पूछताछ करने के लिए सोमवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के आवास पहुंची हुई थी. इस दौरान 13 घंटे से अधिक समय तक वहां जांच की गई. ED की टीम ने जब परिसर की तलाशी ली तो कथित तौर पर हेमंत सोरेन की एक बीएमडब्ल्यू कार 36 लाख रुपए और कई दस्तावेज जांच एजेंसी अपने साथ ले गई.
Jharkhand CM Hemant Soren remains untraceable. Enforcement Directorate has recovered Rs 36 lakhs in cash and also seized two cars from the Delhi residence of Jharkhand CM Hemant Soren during the probe into a money laundering case linked to an alleged land scam: Sources pic.twitter.com/Hx605sZAiW
— ANI (@ANI) January 30, 2024
दो दिन पहले दिल्ली रवाना हुए थे CM Hemant Soren
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन शनिवार 27 जनवरी को अचानक देर रात दिल्ली के लिए रवाना हो गए थे उन्होंने एक चार्टर्ड प्लेन से दिल्ली के लिए उड़ान भरी थी. पहले मालूम हुआ कि वह कुछ राजनीतिक कार्यों से दिल्ली जा रहे हैं. लेकिन हेमंत सोरेन 24 घंटे से अधिक समय से गायब चल रहे हैं. दिल्ली स्थित बंगले पर भी हेमंत सोरेन नहीं पहुंचे.
रीवा में CID की कार्यवाही: बैंक में गिरवी रखकर उठाया लोन और फिर दूसरे को बेंच दी जमीन
कहा गए CM Hemant Soren
प्रवर्तन निदेशालय ईडी की टीम के द्वारा सोमवार सुबह से ही हेमंत सोरेन की तलाश की जा रही है लेकिन अभी तक उनका कोई पता नहीं चला है. हेमंत सोरेन शनिवार को दिल्ली पहुंचे हुए थे और जब ED उनके आवास पर पहुंची तो वह नहीं मिले और ना ही रांची स्थित उनके आवास पर उनका कोई पता है.
ईडी ने कई बार भेजा समन
हेमंत सोरेन को ईडी के द्वारा पूछताछ के लिए लगभग 10 से अधिक बार समन भेजा गया लेकिन उन्होंने जवाब नहीं दिया. इसके बाद ED जांच करने के लिए पहुंच गई. जांच के दौरान एड को रांची स्थित उनकी आवाज से हरियाणा नंबर लग्जरी बीएमडब्ल्यू कर, 36 लाख रुपए और कई कागजात बरामद हुए हैं.
BJP ने जारी किया लापता पोस्टर – CM Hemant Soren Missing
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को लापता बात कर भारतीय जनता पार्टी बीजेपी के द्वारा 11000 रुपए का इनाम वाला पोस्टर जारी किया है. बीजेपी ने कहा कि जो मुख्यमंत्री है हेमंत सोरेन को खोजेगा उसे 11000 रुपए दिए जाएंगे.
#WATCH | On CM Hemant Soren, Jharkhand BJP President Babulal Marandi says, “…We will give a reward of Rs 11,000 to the person who can find and bring the CM.” pic.twitter.com/SP3sHF5OtZ
— ANI (@ANI) January 30, 2024
One Comment