Madhya PradeshRewa news

Rewa News: रीवा में रिटायरमेंट से एक दिन पहले संयुक्त संचालक निलंबित, अनियमितता के मामले में 6 पर कार्यवाही

मध्य प्रदेश के नवगठित नगर परिषद डभौरा में कर्मचारियों से जुड़े एक मामले में संयुक्त संचालक सहित 6 को किया गया निलंबित

Rewa News: मध्य प्रदेश के रीवा जिले की नवगठित नगर परिषद डभौरा में अनियमितता के मामले में 6 लोगों पर कार्यवाही की गई है.  मामले में अधिकारियों के संलिप्तता पाए जाने पर 6 जिम्मेदार अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है. इसमें नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के संयुक्त संचालक आरपी सोनी भी शामिल हैं. सोनी का 30 अप्रेल को रिटायरमेंट होना था, इसके लिए उनके कार्यालय में विदाई समारोह आयोजित करने की तैयारी चल रही थी.

ALSO READ: तीसरे चरण की वोटिंग से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका इंदौर लोकसभा सीट से प्रत्याशी ने वापस लिया नामांकन

इसके एक दिन पहले ही भोपाल से निलंबन की खबर आ गई. डभौरा एवं उसके आसपास की पंचायतों को मिलाकर नगर परिषद का गठन किया गया था. इसमें करीब 50 की संख्या में कर्मचारियों को नगरीय निकाय में संविलियन करने के प्रस्ताव पर अधिकारियों ने अपनी सहमति जताई थी. मामले की शिकायत होने पर भोपाल स्तर से जांच कमेटी गठित की गई। बीते 18 अप्रेल को कमेटी ने अपनी रिपोर्ट संचालनालय में प्रस्तुत की, रिपोर्ट के आधार पर अधिकारियों के निलंबन की कार्रवाई की गई है.

इन पर हुई कार्यवाही

नगरीय प्रशासन और आवास विभाग के प्रमुख सचिव नीरज मंडलोई के आदेश पर विभाग के जिन अधिकारियों व कर्मचारियों के विरुद्ध निलंबन के आदेश जारी किए गए हैं उसमें रीवा में पदस्थ संयुक्त संचालक नगरीय प्रशासन और आवास विभाग आरपी सोनी, सहायक राजस्व निरीक्षक नगर परिषद डभौरा सतीश कुमार द्विवेदी, मुख्य नगरपालिका अधिकारी नगर परिषद चाकघाट संजय सिंह, मुख्य नगरपरिषद अधिकारी गुढ़ केएन सिंह, नगर परिषद डभौरा के सहायक ग्रेड 1 मुनेंद्र कुमार पांडेय, स्वच्छता निरीक्षक नगर परिषद डभौरा अंकुश सिंह बघेल का नाम शामिल है.

ALSO READ: ASI ने थाने से फरियादी को धक्का देकर निकाला बाहर, वीडियो हुआ सोशल मीडिया पर वायरल

सरकार को हुआ 2 करोड़ 5 लाख का नुकसान

 नगर परिषद डभौरा के संविदा लेखापाल एमएल साकेत के खिलाफ भी कार्रवाई की जा रही है. बता दें कि मामले में पंचायत कालीन मानदेय कर्मियों का नियमित पदों पर संविलियन कर दिया गया था, नियम विरुद्ध नियमित पदों पर किए गए संविलियन के चलते सरकार को 2 करोड़ 5 लाख रुपए का नुकसान उठाना पड़ा है.

ALSO READ: मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में महिला अतिथि शिक्षक ने कलेक्टर को सुनाई खरी खोटी, वीडियो ने मचाया बवाल

जरूर पढिए

6 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!