Kawasaki Ninja 1100 SX हुई भारत मे Launch , जानें क्या मिल रहा खास
घरेलू बाजार में तगडे फ़ीचर्स पॉवरफुल इंजन और दूसरी कंपनियों की तुलना में कम कीमत में बाइकों को लांच करने बाली टू व्हीलर्स निर्माता कंपनीं कावासाकी ने Kawasaki Ninja 1100 SX को लांच कर दिया है. आइये इस बाइक के बारे में डिटेल से जानतें हैं.
Kawasaki Ninja 1100 SX: घरेलू बाजार में तगडे फ़ीचर्स के साथ पॉवरफुल इंजन और दूसरी कंपनियों की तुलना में कम कीमत में बाइकों को लांच करने बाली टू व्हीलर्स निर्माता कंपनीं कावासाकी ने Ninja 1100 SX को लांच कर दिया है. कावासाकी हमेशा से भारत के अलावा दूसरे देशों में पॉवरफुल बाइक,
और दूसरों की तुलना में कम कीमत में बाइकों को लांच करने के लिए जाना जाता है. इसी प्रकार कावासाकी ने इस बाइक को भी काफी वजट में लांच किया है. आइये डिटेल से जानतें हैं कि Kawasaki ने अपनी Ninja SX 1100 में क्या क्या फ़ीचर्स दिए हैं साथ ही इस बाइक में कितनी पॉवर मिलती है.
यह भी पढ़ें: Hero Splendor Plus 2.0: जानिए कैसी है नई हीरो स्प्लेंडर, जानें कीमत और पॉवर
Kawasaki Ninja 1100 SX: इंजन
कावासाकी की Ninja 1100 SX में 1099 सीसी का लिक्विड कूल्ड इनलाइन 4 सिलेंडर इंजन दिया गया है जो 136 PS की पॉवर 113 Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है. इस बाइक के इंजन को 6 स्पीड गियरबॉक्स के साथ स्लिप एंड असिस्ट क्लच के साथ जोड़ा गया है.
यह भी पढ़ें: Suzuki Hayabusa: आखिर क्यों सुजुकी हायाबूसा को सारी बाइकों का बाप कहा जाता है, जानिए खास बातें
Kawasaki Ninja 1100 SX: फ़ीचर्स
कावासाकी की इस बाइक (Ninja 1100 SX) में दिए गए फ़ीचर्स की बात करें तो स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, 4.3 इंच TFT इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, क्विक स्विफ्टर, ट्रेक्शन कंट्रोल, पावर मोड, राइडिंग मोड, क्रूज कंट्रोल, टाइप सी चार्जर जैसे फीचर्स दिए गए हैं जो एक राइडर को राइड करते समय काफी हेल्पफुल होतें हैं.
यह भी पढ़ें: Super Meteor 650: बड़ा इंजन तगड़ी पॉवर और कम कीमत बाली इस बाइक की जानिए खास बातें, जानें सभी डिटेल
Kawasaki Ninja 1100 SX: कीमत
कावासाकी निंजा 1100 एसएक्स के कीमत की बात करें तो इस बाइक को 13. 49 लाख एक्स शोरूम में लांच किया गया है. इस बाइक का सीधा मुकाबला BMW F900 XR, Ducati SuperSport 950 और Suzuki Katana जैसी बाइकों से होगा क्योंकि ये बाइकें भी लगभग इसी कीमत में लांच की गई है.