Mauganj News: वर्षा की जिंदगी बचाने आगे आए कुंज बिहारी, कहा वक्त है असली कन्या पूजन का
अगस्त क्रांति मंच के संयोजक कुंज बिहारी तिवारी एक बार फिर मानवता की मिसाल पेश करते हुए वर्षा की जिंदगी बचाने के लिए आगे आए हैं, उन्होंने आर्थिक मदद करते हुए लोगों से अपील की है
Mauganj News: मऊगंज जिले की नईगढ़ी तहसील क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कुमड़हा भीर निवासी वर्षा मिश्रा जिनकी उम्र मात्र 24 वर्ष है लेकिन कम उम्र में ही उनकी दोनों किडनी ने जवाब दे दिया वर्षा के पिता राकेश मिश्रा किसान है आवारा मवेशियों के कारण कई वर्षों से किसानी भी चौपट है लेकिन इसी बीच उनके सामने विपत्ति का पहाड़ टूट पड़ा.
जब उनकी बेटी वर्षा मिश्रा की अचानक तबीयत खराब हुई और वह बेटी को डॉक्टर के पास इलाज के लिए ये गये तो मालूम चला कि वर्षा की दोनों किडनी खराब है ऐसे में अगस्त क्रांति मंच के संयोजक कुंज बिहारी तिवारी ने मदद का हाथ बढ़ाते हुए वर्षा को बचाने के लिए लोगों से अपील की है.
ALSO READ: Rewa News: रीवा में इस दिन लागू रहेगी धारा 144, कलेक्टर प्रतिभा पाल ने जारी किया आदेश
अगस्त क्रांति मंच के संयोजक कुंज बिहारी तिवारी मऊगंज जिले में इकलौता नाम है जो अक्सर समाज सेवा में लोगों की मदद के लिए आगे आते हैं एक बार फिर कुंज बिहारी तिवारी ने ₹10000 की मदद करते हुए लोगों से वर्षा को बचाने के लिए आगे आने की अपील की है उन्होंने कहा है कि यही वक्त है असली कन्या पूजन का आपके छोटे से योगदान से वर्ष की जिंदगी बचाई जा सकती है.
दोनों किडनी खराब होने के बाद जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष कर रही वर्षा मिश्रा की जान बचाने के लिए शुरू की जीवनदायनी मुहीम#mpnews #BreakingNews #HindiNews #rewanews #mauganj pic.twitter.com/QswHzhanG9
— Cheekhti Awazen | चीखती आवाज़ें (@CheekhtiA) May 25, 2024
ALSO READ: Rewa News: रीवा वासियों को रेलवे ने दी बड़ी सौगात, 6 माह के लिए बढ़ी 4 ट्रेनों की अवधि
डॉक्टर का कहना है कि वर्षा की किडनी आखिरी स्टेज में चल रही है अगर वर्षा का जीवन बचाना है तो किडनी बदलना पड़ेगा लेकिन परिवार इतना सशक्त नहीं है कि वह इस पूरे इलाज का खर्चा उठा पाए, ऐसे में अगस्त क्रांति मंच के संयोजक कुंज बिहारी तिवारी ने सभी से आर्थिक सहयोग की अपील की है उन्होंने कहा है कि जिससे जितना हो सके 50 रुपए, 100 रुपए, 500 रुपए, 1000 रुपए अपनी हैसियत अनुसार सहयोग करने का कष्ट करें जिससे बहन का इलाज कराया जा सके साथ ही उन्होंने कहा कि नवरात्र में हम कन्या पूजन करते हैं लेकिन असली कन्या पूजन का अब समय आ गया है सभी लोग बहन की जिंदगी बचाने के लिए सहयोग प्रदान करें.
One Comment