Lakhpati Didi Yojana: मऊगंज जिले की 40 महिलाएं बनी लखपती दीदी, निरीक्षण करने पहुचे विधायक ने बढ़ाया उत्साह
आत्मनिर्भर भारत Lakhpati Didi Yojana के अंतर्गत मऊगंज जिले की 40 महिलाएं बनी लखपति दीदी, मऊगंज विधायक प्रदीप पटेल ने किया निरीक्षण
Lakhpati Didi Yojana: मऊगंज जिले की 40 महिलाएं लखपति दीदी बनकर सामने आई है. निरीक्षण करने पहुंचे विधायक प्रदीप पटेल ने महिलाओं का उत्साह बढ़ाया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत बनने की पहल बाद क्षेत्र के भाठी गांव स्थित संचालित स्व सहायता समूह की 40 महिलाएं गणवेष की सिलाई कर लखपति दीदी (Lakhpati Didi) बन गई. इन महिलाओं को 50 हजार गणवेष बनाने का कार्य शौपा गया है जो एक समूह मे गणवेषो की सिलाई कर रही है.
मऊगंज विधायक प्रदीप पटेल भाठी गांव पहुंचकर सिलाई कढ़ाई कर रही इन महिलाओं का उत्साह वर्धन किया. मऊगंज विधायक के निर्देश पर जन अभियान परिषद द्वारा भाठी गांव मे स्वा सहायता समूह संचालित करने वाली महिलाओं को सिलाई मशीन देकर उन्हें आत्मनिर्भर बनाने का काम किया है. यह महिलाऐ सरकारी विद्यालयों में छात्रों को मिलने वाले गणवेश की सिलाई कर रही है.
MP Metro Rail Vacancy: मध्य प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन में निकली बंपर भर्ती, ऐसे करें आवेदन
एक छत के नीचे गांव की महिलाएं एकत्र होती हैं यहीं पर इन्हें सिलाई कढ़ाई का प्रशिक्षण भी दिया जाता है और महिलाओं को रोजगार भी दिया जा रहा है. यहां पर सिलाई कढ़ाई करने वाली प्रत्येक महिलाएं लाखों रुपए साल में इनकम कमा रही है.
One Comment