LIC Share Price: भारतीय जीवन बीमा ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, प्रधानमंत्री मोदी ने भी किया इसका जिक्र
भारत की जीवन बीमा निगम ने थोड़े सारे रिकॉर्ड. चौथे दिन भी एलआईसी के शेयर में उछाल देखने के लिए मिला
भारत की सबसे बड़ी बीमा कंपनी एलआईसी (LIC) के शेयर ने बुधवार को 1.98% की बढ़त लेकर 1045 रुपये तक पहुंच गया और ट्रेडिंग के दौरान LIC के शेयर की कीमत 1050 रुपए तक पहुंच गई बता दे कि मार्च 2023 में इसका शेयर ₹600 से भी नीचे था. लेकिन कारोबारी चौथे भी इसके शेयरों में तेजी का सिलसिला जारी है.
Lic share price
लगातार चौथे कारोबारी दिन भी जीवन बीमा निगम (एलआईसी) के शेयरों में तेजी की सिलसिला जारी रहा. सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन में LIC के शेयर 1050 रुपए के ऑल टाइम हाई को टच कर लिया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एलआईसी के शेयर को ऑल टाइम हाई होने का राज्यसभा में भी जिक्र किया है.
भारतीय जीवन बीमा निगम एलआईसी के शेयर लिस्टिंग के बाल लंबे समय तक गिरा रहा और LIC आईपीओ में पैसा लगाने वाले निवेशकों को झटके पर झटका देता रहा. लेकिन अब करीब तीन महीने बाद इसके शेयर में तेजी देखी गई. अब इसका शेयर अपने आईपीओ प्राइस को पार कर गया है. आज यानी गुरुवार को भी LIC के शेयर में जबरदस्त तेजी देखी गई है. इंट्राडे में आज इस शेयर ने अपना ऑल टाइम हाई स्तर को छू लिया है.एलआईसी के शेयरों में पिछले साल नवंबर में तेजी का जबरदस्त सिलसिला शुरू हुआ था जो अभी तक जारी है. बाजार के जानकारों का कहना है कि आज एलआईसी के तिमाही नतीजे भी आ सकते हैं उम्मीद की जा रही है कि यह नतीजे सकारात्मक रहेंगे.
शायद यही वजह है कि LIC के शेयर अपना जलबा बिखेर रहा है. इस तेजी के साथ LIC के मार्केट कैप ने 7 लाख करोड़ रुपयों के आंकड़ों को भी पार कर लिया है.
देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी आज कर सकती है डिविडेड़ का एलान
जैसा कि आपको पता है कि LIC देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी है. LIC की बोर्ड मीटिंग आज शाम को होने बाली है. इस मीटिंग में तिमाही नतीजों के साथ ही अंतरिम डिविडेंड का फैसला लिया जा सकता है. LIC भारत की सबसे अधिक मार्केट कैप बाली एक सरकारी कंपनी है तथा दूसरे नम्बर पर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) है
SBI का मार्केट कैप 6.33 लाख करोड़ है.