Business News

Google Pixel 8: भारत मे शुरू हुआ गूगल के इस फ्लैगशिप फ़ोन का प्रोडक्शन, क्या सस्ता हो जाएगा यह स्मार्टफोन?

Google Pixel 8: भारत मे शुरू हुआ गूगल के इस फ्लैगशिप फ़ोन का प्रोडक्शन, क्या सस्ता हो जाएगा यह स्मार्टफोन?

Google Pixel 8: Made in india बाले फोन की लिस्ट में अब एप्पल के बाद गूगल का नाम भी जुड़ गया है. क्योंकि अब गूगल भारत मे अपने स्मार्टफोन की मेन्युफेक्चरिंग को शुरू कर दी है. आप को बता दें की अभी Google Pixel 8 को ही भारत मे बनाया जाएगा.  

अक्सर देखा गया है जिन चीजों को बाहर के बनाकर भारत लाकर बेचा जाता है उनकी कीमतें काफी ज्यादा हो जाती है. और आज भारत स्मार्टफोन यूजर्स के मामले में एक बड़ा देश बन गया है. इसलिए हर कंपनी भारत के बाजार में फोकस कर रही है.

ALSO READ: I phone 16 Launch date लीक, समय से पहले किया जाएगा लांच! जानें डिटेल

पहले भारत में एप्पल के मोबाइल बाहर के देशों से बनकर आया करतें थे जिसकी वजह से मंहगे भी हुआ करते थे. लेकिन अब एप्पल के स्मार्टफोन को भारत मे बनाकर बेचा जाता है जिससे कीमतों में भी अंतर आया है. अब इसी कड़ी में गूगल भी जुड़ गया है. 

क्योंकि अब Google भी अपने स्मार्टफोन को भारत मे बनाना शुरू कर दिया है. और जल्द ही गूगल इन फोन को भारत मे ही बनाकर दूसरे देशों में एक्सपोर्ट करेगा. आइये जानतें है कि भारत मे बनने के बाद यह फोन कितना सस्ता हो जाएगा.

Apple के बाद अब Google ने अपने Pixel 8 की मैन्यूफैक्चरिंग को भारत मे शुरू कर दी है. जिसका एलान गूगल ने पिछले साल google For India इवेंट में कर दिया था. गूगल भारतीय बाजार के साथ साथ ग्लोबल बाजार में अपने Google Pixel 8 को लांच करने बाली है. और कंपनी इस फोन को भारत मे ही बनाकर एक्सपोर्ट करेगी.

ALSO READ: Vivo का 96 हजार वाला फोन मात्र 35000 में मिल रहा है, यहां से खरीदें बेहद सस्ता

भारत मे बनेंगे अब गूगल के सारे फ़ोन

गूगल ने यह ऐलान किया था कि google For india के तहत भारत मे उनका पहला मेड इन इंडिया प्रोडक्ट Google Pixel 8 की प्रोडक्शन शुरू हो चुकी है. अभी सिर्फ Google Pixel 8 को ही भारत मे बनाया जाएगा. बाद मे उम्मीद है की गूगल अपने सारे स्मार्टफोन को भारत मे बनाएगा और बिक्री करेगा. 

साथ ही दूसरे देशों मे एक्सपोर्ट भी करेगा.  गूगल ने ऑफलाइन बाजार में अपने फोन को लाने के लिए रिलायंस और क्रोमा के साथ पार्टनरशिप भी कर ली है.

ALSO READ: 5 Best Phone Under 15000: अगर आपका बजट है पंद्रह हजार से कम तो ये स्मार्टफोन हो सकतें हैं अच्छे विकल्प, जानें डिटेल

क्या सस्ते होंगे गूगल के स्मार्टफोन

भारत मे अब गूगल अपने स्मार्टफोन को मैन्युफैक्चर करेगा लेकिन इन स्मार्टफ़ोन को बनाने के लिए गूगल किस कंपनी के साथ पार्टनरशिप करेगा फिलहाल इसकी अभी पुष्टि नही की गई है. भारत मे बनने के बाद google के स्मार्टफोन की कीमतों में कितनी कमी आएगी या नहीं,

इस बात की भी अभी कोई जानकारी सामने नही आई है. लेकिन उम्मीद है कि कीमत में कमी देखने को मिल सकती है. भारत मे गूगल हर महीने करीब 1 लाख यूनिट स्मार्टफोन को बनाने की प्लानिंग कर रहा है.

जरूर पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!