Business NewsMadhya Pradesh

PM eBus: मध्य प्रदेश को मिली PM eBus की सौगात, एमपी के इन 6 शहरों में चलेगी 552 इलेक्ट्रिक बसें

मध्य प्रदेश के 6 शहरों को इलेक्ट्रिक बेसन की सौगात मिली है जहां की सड़कों पर 552 PM eBus दौड़ेंगी.

PM eBus: मध्य प्रदेश की परिवहन सुविधाओं को सरल, सुगम और सहज बनाने के उद्देश्य से सरकार ने इलेक्ट्रिक बसों को चलाने का फैसला लिया है. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की अध्यक्षता में नगरी प्रशासन विभाग के द्वारा इस प्रस्ताव को मंजूरी मिली है. जिसके मुताबिक एमपी के कुल 6 शहरों में 552 PM eBus चलाई जाएगी.

इन शहरों को मिली PM eBus की सौगात

मध्य प्रदेश की कुल 6 शहरों को PM eBus कि सौगात मिली है जिसमें भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर, उज्जैन और सागर शामिल है.

Rewa News: रीवा और मऊगंज जिले की कुल 77 मदिरा दुकानों की ई टेंडर के माध्यम से होगी नीलामी

इन शहरों को मिली इतनी PM eBus

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की अध्यक्षता में संपन्न हुई बैठक में एमपी के कुल 6 शहरों को इलेक्ट्रिक बसों की सौगात मिली है जिनमें से इंदौर को 150, भोपाल को 100, ग्वालियर को 70, जबलपुर को 100, उज्जैन को 100 और सागर को 32 PM eBus की सौगात मिली है.

MP Cyber Tehsil: मध्य प्रदेश का राजस्व विभाग होगा हाईटेक प्रदेश में 29 फरवरी को एक साथ शुरू होगी साइबर तहसील

PM eBus में होगी यह सुविधा

मध्यप्रदेश को कल 552 इलेक्ट्रिक PM eBus की सौगात मिली है जिसकी मंजूरी मुख्यमंत्री मोहन यादव के द्वारा दी गई है इस बसों में कई प्रकार के आधुनिक फीचर्स का उपयोग किया गया है जैसे जीपीएस सिस्टम, सीसीटीवी, डिजिटल डिस्पले, कंफर्टेबल सेट इत्यादि. यात्री इस बस को अपने मोबाइल फोन के जरिए ही ऑनलाइन देख सकते हैं. इसी के साथ ही इस बस का किराया भी अन्य बसों के मुकाबले कम होगा.

MP Cyber Tehsil: मुख्यमंत्री मोहन यादव का बड़ा तोहफा, प्रदेश वासियों को भटकनें की जरूरत नहीं साइबर तहसीलों में मिलेगी यह सुविधाएँ

जरूर पढिए

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!