MP Patwari Bharti: मध्य प्रदेश पटवारी नियुक्ति को अब कोर्ट में मिलेगी चुनौती, उम्मीदवारों ने खोला मोर्चा
मध्य प्रदेश पटवारी भर्ती परीक्षा को लेकर जबलपुर हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाना की तैयारी उम्मीदवार सबूत के साथ दायर करेंगे याचिका - MP Patwari Bharti

MP Patwari Bharti: मध्य प्रदेश पटवारी भर्ती परीक्षा को क्लीन चिट मिलने के बाद लगातार विरोध के शुर भी तेज हो रहे हैं. पटवारी भर्ती परीक्षा में नियुक्ति का आदेश जारी होने के बाद उम्मीदवार लगातार नाराज चल रहे हैं और अब कानून का दरवाजा खटखटाना का विचार बनाया जा रहा है. पटवारी भर्ती परीक्षा में शामिल उम्मीदवार अब पटवारी नियुक्ति को कोर्ट में चुनौती देने की तैयारी कर रहे हैं. भर्ती प्रक्रिया पर रोक लगाने के लिए उम्मीदवार हाई कोर्ट में याचिका दायर करेंगे.
मध्य प्रदेश पटवारी घोटाला क्या है
मध्य प्रदेश पटवारी भर्ती परीक्षा वर्ष 2022-23 में घोटाले की बात सामने आई है दरअसल जब पटवारी भर्ती परीक्षा का परिणाम आया तो ग्वालियर के एनआरआई कॉलेज से 10 में से 7 टॉपर ने परीक्षा दी है. इस बात का खुलासा तब हुआ जब परीक्षा परिणाम घोषित हुआ इसके बाद कहा गया कि पटवारी भर्ती परीक्षा में धांधली हुई है.
इस मुद्दे पर खूब राजनीति भी हुई जिसके बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा नियुक्ति पर रोक लगाकर जांच के निर्देश दे दिए गए. इस पूरे मामले की जांच जस्टिस वर्मा की अध्यक्षता में गठित की गई कमेटी को सौंप दी गई. जांच रिपोर्ट सामने आने के बाद कहा गया कि पटवारी भर्ती परीक्षा में किसी भी प्रकार का कोई घोटाला नहीं हुआ है. इस बात से नाराज होकर उम्मीदवारों ने सरकार के खिलाफ भी मोर्चा खोल दिया.
नियुक्ति को कोर्ट में चुनौती देने की तैयारी
मध्य प्रदेश पटवारी भर्ती परीक्षा की नियुक्ति को कोर्ट में चुनौती देने की तैयारी चल रही है. जिसके लिए नेशनल एजुकेटेड यूथ यूनियन कोर के मेंबर राधे जाट ने कहा है कि पटवारी भर्ती परीक्षा में हो रही गड़बड़ी को लेकर हमारी कोर्ट के वरिष्ठ वकीलों से बात चल रही है और हम तीन दिनों के अंदर ही जबलपुर हाईकोर्ट में सभी तथ्यों के साथ याचिका दायर करेंगे.
इस वजह से शुरू हुई विरोध के शुर – MP Patwari Bharti
पटवारी भर्ती परीक्षा में धांधली की बात सामने आने के बाद परीक्षा में टॉप करने वालों से जब इंटरव्यू लिया गया तो उन्हें मध्य प्रदेश की बेसिक जानकारी भी नहीं थी. लल्लनटॉप की टीम जब टॉपर पूनम राजावत का इंटरव्यू लेने पहुंची तो उन्हें मध्य प्रदेश की राजधानी के बारे में ही नहीं मालूम था. इसी तरह से उम्मीदवारों का सवाल है कि 10 में से साथ टॉपर एक ही सेंटर से कैसे आ गए. उम्मीदवारों की मांग है की जांच रिपोर्ट को सार्वजनिक किया जाए.
2 Comments