Business News

Mahindra Thar 5-door Launch Date: इंतजार खत्म, इस दिन होगी महिंद्रा थार 5 डोर लांच

Mahindra की मोस्ट अवेटेड गाड़ी 5 डोर थार का जल्द इंतजार खत्म होने बाला है. उम्मीद है कि इस साल के मिड में महिंद्रा की 5-डोर थार लांच हो सकती है.

Mahindra Thar 5-Door: महिंद्रा की 5 डोर बाली थार अब जल्द भारत के बाजार में अपना कदम रख सकती है. Mahindra 5 Door Thar को सालों से कई बार भारत की सड़कों में टेस्टिंग के दौरान देखा गया है. बस अब नई थार को पसंद करने बाले लोगों को इस गाड़ी का बेसब्री से इंतजार है लेकिन अब जल्द 5 डोर थार लवर को खुसखबरी मिल सकती है.Mahindra Thar 5-door Launch Date: इंतजार खत्म, इस दिन होगी महिंद्रा थार 5 डोर लांच

5-Door Thar महिंद्रा की एक ऑफ रोडिंग एसयूवी है. भारत में 3 Door Thar पहले से ही मौजूद है और लोग उसे काफी ज्यादा पसंद भी कर रहे हैं. महिंद्रा 3 डोर थार की अच्छी खासी सेल्स हर महीने हो जाती है लेकिन काफी ज्यादा लोगों को इसके फाइव डोर वर्जन का इंतजार है.

BYD Seal EV: भारत मे 5 मार्च को लांच होने बाली है ये धांसू कार, फीचर्स और कीमत जानकर हो जाएंगे हैरान.

 

Mahindra Thar 5-Door Launch Date

महिंद्रा 5 डोर थार को कई बार भारत की सड़कों में टेस्टिंग के दौरान देखा गया है लेकिन अब इसकी टेस्टिंग फाइनली खत्म होने के कगार में है. महिंद्रा इस थार को इस साल के मिड में या फिर फेस्टिव सीजन में लॉन्च कर सकता है. महिंद्रा की फाइव डोर थार काफी ज्यादा फीचर्स के साथ आने वाली है. नई थार में सनरूफ के साथ-साथ बड़ा इन्फोटेनमेंट सिस्टम और प्रीमियम इंटीरियर देखने के लिए मिलेगा.

Skoda Upcoming SUV 2024: Tata Nexon और Maruti Brezza को धूल चटाने जल्द भारत मे आने बाली है Skoda की यह गाड़ी

नए नाम के साथ आ सकती है Mahindra Thar 5-Door

महिंद्रा 5 दूर तर को एक नए नाम के साथ लांच कर सकती है फिलहाल कंपनी इस तर का नया नाम तलाश रहिए बता दे की महिंद्रा की ओर से 7 नामों को ट्रेडमार्क कराया गया है जिनमें से थार अरमाडा, कल्ट, सवाना, रोक्सक्स, रेक्स, सेंचुरियन और ग्लैडियस शामिल हैं. 

Ford New Patent In India: Creta और Seltos को कड़ी टक्कर देने के लिए Ford ने ट्रेडमार्क की नई एसयूवी

महिंद्रा 5 डोर थार की थार अरमाडा के नाम से लांच किया जा सकता है क्यों कि अरमाडा नाम भारत के लिए नया नही है. अरमाडा एक टाइम भारत की सड़कों पे राज किया करती थी, यह दौर 1993 का था जब अरमाडा भारत मे काफी पसंद की जाती थी. आज भी अरमाडा कभी कबार भारत की सड़कों में चलते हुए दिख जाती है.

Rohit Sharma Car Collection में शामिल है कई लक्सरी कारें, Lamborghini Urus भी कलेक्शन में है शामिल.

Mahindra Thar 5-Door फीचर्स

महिंद्रा थार फाइव डोर में मौजूदा 3 डोर थार की तुलना में काफी फीचर्स देखने के लिए मिलेंगे. इस बार इस नई 5-डोर थार में बड़ा इन्फोटेनमेंट सिस्टम दिया जाएगा साथ ही वायरलेस चार्जर और वेंटीलेटर सीट और बेहतर डैशबोर्ड मिलेगा.

Mukesh Ambani Car Collection: कई करोड़ो की कारों के मालिक हैं मुकेश अंबानी, Rolls-Royce, Ferrari, Lamborghini भी हैं कलेक्शन में शामिल

 नई Thar 5-Door में एंबिएंट लाइटिंग और क्रूज कंट्रोल के साथ साथ ऑटोमैटिक हेडलैंप जैसे स्टैंडर्ड फीचर्स के साथ 6 एयरबैग स्टैंडर्ड मिलेंगे. 5 Door Thar में 360 डिग्री कैमरा और रियल पार्किंग सेंसर के साथ-साथ और भी कई सेफ्टी फीचर्स देखने के लिए मिलेंगे.

जरूर पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!