Mauganj News: मऊगंज जिले में बड़ा हादसा, बुझ गए एक ही परिवार के दो चिराग
मऊगंज जिले में हुआ बड़ा हादसा, पिकअप की टक्कर से बाइक सवार एक परिवार के दो चिराग बुझे, लौर थाने के तमरी मोड़ के समीप हुआ हादसा,पिकअप बाहन जब्त
Mauganj News: मऊगंज जिले में रफ्तार का कर देखने को मिला है, विभीषण सड़क हादसे में एक ही परिवार के दो चिराग बुझ गए जहां तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने बाइक सवारों को टक्कर मार दी, इस हादसे में दो चचेरे भाइयों की दुखद मौत हो गई, सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने पिकप वाहन को जब्त कर चालक की तलाश शुरू कर दी है यह हादसा मऊगंज जिले के लौर थाना क्षेत्र के तमरी मोड़ के समीप हुआ है.
दरअसल तमरी गांव निवासी सुभाष मिश्रा पुत्र सच्चितानंद मिश्रा 22 वर्ष अपने चचेरे भाई नीलेश उर्फ नीलाम्बूज मिश्रा पुत्र ज्ञानेन्द्र मिश्रा उभ्र 20 वर्ष के साथ बाइक में सवार होकर निमंत्रण में शामिल होने जा रहा था, जैसे ही वे बाइक से तमरी मोड़ के समीप पहुंचे तभी सामने से आ रहे पिकअप वाहन ने बाइक टक्कर मार दी.
ALSO READ: Rewa News: रीवा और मऊगंज जिले के इन स्टोन क्रेशरों पर ताला लगाएगी सरकार, जानिए क्या है वजह
उपचार दौरान दोनों भाइयों की मौत
टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों युवक उछलकर दूर जा गिरे और गंभीर रूप से घायल हो गए, स्थानीय लोगों की मदद से उनको इलाज के लिए मऊगंज सिविल अस्पताल लाया गया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उनको संजय गांधी अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया.
संजय गांधी अस्पताल रीवा दवा पहुंचने के बाद उपचार के दौरान दोनों चचेरे भाइयों की मौत हो गई, घटना से पूरे परिवार में मातम छा गया, सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने पिकअप वाहन को जब्त कर लिया है, उनको ठोकर मारने वाला चालक हादसे के बाद मौके से फरार हो गया जिसकी पुलिस तलाश कर रही है. थाना प्रभारी जगदीश सिंह ठाकुर ने बताया कि पिकअप वाहन ने बाइक को टक्कर मारी थी जिसमें दो युवकों की मौत हो गई, वाहन को जब्त कर घटना की जांच की जा रही है.
ALSO READ: Mauganj News: सोशल मीडिया पर गिरफ्तार नहीं कर सकता कोई भी अधिकारी – मऊगंज पुलिस अधीक्षक रसना ठाकुर