Mauganj News: मऊगंज जिले में झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ बड़ी कार्यवाही, पैथोलॉजी सहित क्लीनिक का सामान जप्त
हनुमना तहसील क्षेत्र के गौरी गांव में संचालित अवैध पैथोलॉजी सहित क्लीनिक में हनुमना एसडीम सहित बीएमओ ने दिए दविस, दवाइयां सहित कई मशीने जप्त
Mauganj News: मध्य प्रदेश के मऊगंज जिले में झोलाछाप डॉक्टर के खिलाफ बड़ी कार्यवाही करते हुए पैथोलॉजी और क्लीनिक का सामान जप्त किया गया है यह कार्रवाई हनुमना एसडीम सहित बीएमओ द्वारा की गई है, बता दें कि इन दिनों जिले में लगातार अवैध क्लिनिक खोलने की खबरें आ रही है.
ALSO READ: Rewa News: रीवा और मऊगंज जिले में हीट वेव को लेकर जारी हुआ अलर्ट, सीएमएचओ ने बताया बचाव के उपाय
बिना परमिशन के अवैध क्लीनिक खोले जाने की जानकारी पर हनुमना एसडीएम राजेश मेहता सहित बीएमओ कृपा शंकर मिश्रा ने दविस देकर दवाइयां के साथ पैथोलॉजी से जूड़ी कई मशीने जप्त की हैं. बताया जाता है कि बिना लाइसेंस के विधिवत बोर्ड लगाकर मरीजो का उपचार वा पैथोलॉजी मे जांच हो रही थी.
ALSO READ: Rewa News: रीवा कलेक्टर प्रतिभा पाल का बड़ा निर्देश तालाब एवं शासकीय संपत्तियां खसरे में होगी दर्ज
शिकायत मिलने पर एसडीम सहित बीएमओ ने अचानक दविस दे दिए वहां उपस्थित मरीज देख रहे डॉक्टर से कागजात मांगे गए तो उनके पास कोई भी बैध कागजात नहीं पाया गया, एसडीएम के निर्देश पर बीएमओ ने पैथोलॉजी मे रखी मशीने और भारी मात्रा मे दवाइयां जप्त किए हैं.