Madhya Pradeshmauganj

Mauganj News: मऊगंज पुलिस अधीक्षक की बड़ी कार्यवाही, लापरवाही पर चौकी प्रभारी निलंबित

मऊगंज पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र जैन ने चौकी प्रभारी को किया निलंबित, कार्य में लापरवाही के चलते की गई कार्यवाही

Mauganj News: मऊगंज पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र जैन ने बड़ी कार्यवाही करते हुए शाहपुर थाना के खटखरी चौकी प्रभारी अनंत विजय सिंह को निलंबित कर दिया है, अनंत विजय सिंह के द्वारा लगातार कार्य में लापरवाही और महिला अपराध में धीमी प्रगति एवं क्षेत्र में बढ़ते नशा कारोबार पर लगाम न लगा पाने के कारण उनके खिलाफ यह कार्यवाही की गई है.

दरअसल मऊगंज जिले की कानून व्यवस्था को दुरुस्त करने के उद्देश्य से मऊगंज पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र जैन के द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहे हैं, उन्होंने जिले में अवैध नशे के खिलाफ सभी थाना प्रभारी को कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं. 

ALSO READ: Mauganj News: प्यार में मिली सजा ए मौत मऊगंज जिले में हुई अंधी हत्या का पुलिस ने 24 घंटे के भीतर किया खुलासा

पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर एक दिन पूर्व शाहपुर थाना प्रभारी ने खटखरी कस्बे में दविश देकर 36 सीसी नशीली कफ सिरप बरामद की थी, आरोपी राधेश्याम गुप्ता के द्वारा अहाता की तरह अपनी दुकान में लोगों को बैठक नशे का सामान परोसा जाता था, शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने आरोपी राधेश्याम गुप्ता को नशीली कफ सिरप के साथ गिरफ्तार कर लिया, वही उसका लड़का विकास गुप्ता पुलिस को देखते ही मौके से भाग निकला.

ALSO READ: MP Weather News: मध्य प्रदेश वासियों को जल्द मिलेगी गर्मी से राहत, मौसम विभाग ने इन जिलों में लगाया बारिश का पूर्वानुमान

आरोपी राधेश्याम गुप्ता के द्वारा खटखरी कस्बे में कई वर्षों से नशे का कारोबार किया जा रहा था पर इसके बाद भी खटखरी चौकी प्रभारी के द्वारा लापरवाही दिखाते हुए स्थानीय लोगों की शिकायत के बावजूद भी कोई कार्यवाही नहीं की गई. लिहाजा मऊगंज पुलिस अधीक्षक द्वारा चलाए जा रहे नशा विरोधी अभियान एवं गुमशुदा व्यक्तियों की तलाश में खटखरी चौकी की धीमी प्रगति को देखते हुए चौकी प्रभारी अनंत विजय सिंह को निलंबित कर दिया गया है.

ALSO READ: MP News: प्राइवेट स्कूल संचालकों की मनमानी पर मोहन सरकार का बड़ा फैसला, जबलपुर की तर्ज पर पूरे एमपी में होगी कार्यवाही

जरूर पढिए

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!