Mauganj News: मऊगंज जिले में पुलिस की बड़ी कार्यवाही 3 लाख 20 हजार रुपये का प्रतिबंध गांजा जप्त
मऊगंज जिले में पुलिस के हाथ लगी प्रतिबंधित गाजा की खेप, 3 लाख20 हजार रुपए कीमत का गांजा पकड़ाया
Mauganj News: मऊगंज जिले में प्रतिबंधित गाजा की खेप पुलिस के हाथ लगी है पुलिस ने घेराबंदी करते हुए 3 लाख 20 हजार रुपये कीमत का 32 किलो 30 ग्राम गाजा जप्त करते हुए 60 वर्षीय एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
मऊगंज पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र जैन के निर्देशन पर एवं एसडीओपी अंकिता सूल्या के मार्गदर्शन में हनुमना थाना प्रभारी राजेश पटेल ने मुखबिर की सूचना पर अपने दलबल के साथ बढ़ैया गांव स्थित स्कूल के समीप घेराबंदी करते हुए बाइक क्रमांक MP17ZE 7805 मे सबार रामबली पटेल पुत्र मौनी पटेल उम्र 60 वर्ष निवासी ग्राम दुबगवा थाना हनुमना की तलाशी दौरान काले रंग के बोरे मे भारी मात्रा में प्रतिबंधित गाजा पुलिस के हाथ लग गया। हनुमना पुलिस ने तौल कराया तो 32 किलो 30 ग्राम वजन का गाजा जिसकी अनुमानित कीमत 3 लाख 20 हजार रुपये आकी गई है।
ALSO READ: Rewa News: फरियादी को जूता मारने की बात कहने वाली चाकघाट थाना प्रभारी उषा सिंह सोमवंशी लाइन अटैच
हनुमना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी की काले सफेद रंग की टीवीएस रेडान बाइक मे सवार होकर दो व्यक्ति गाजे की खेप लेकर दुबगवा गाव की ओर से बढ़ैया स्कूल की तरफ सप्लाई करने आने वाले हैं। जिसकी जानकारी थाना प्रभारी ने मऊगंज पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र जैन सहित एसडीओपी अंकिता सूल्या को दिये।
अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी राजेश पटेल ने उप निरीक्षक गोविंद प्रसाद तिवारी प्रधान आरक्षक राकेश सिंह आरक्षक नितिन शुक्ला दिवाकर सिंह संजीव यादव अविनाश सिंह कन्हैया पटेल शिवकुमार दुबे अजय यादव सुरेंद्र यादव धीरेंद्र द्विवेदी महिला आरक्षक सीमा मिश्रा की अलग-अलग टीम आरोपियों के घेराबंदी के लिए रवाना हुई। पुलिस ने बढ़ैया स्कूल के पास आरोपी के पहुंचने से पहले ही जाल बिछा दिया था। जैसे ही आरोपी गांजा की खेप लेकर पहुंचा तो पहले से ही मौजूद पुलिस ने आरोपी को धर दबोचा।
One Comment