Business News

हुंडई अल्काजार और टाटा सफारी को टक्कर देने आ रही Maruti 7 Seater Grand Vitara, टेस्टिंग के दौरान हुई स्पॉट

मारुति अब ग्रैंड विटारा के पॉपुलैरिटी को देखते हुए अब Maruti 7 Seater Grand Vitara को लाने की तैयारी कर रही है जिसको टेस्टिंग के दौरान देखा गया है. आइये डिटेल से जानतें है.

WhatsApp Group Join Now

Maruti 7 Seater Grand Vitara: घरेलू बाजार की पॉपुलर का निर्माता कंपनी मारुति अब अपनी ग्रैंड विटारा को सेवन सीटर कंफीग्रेशन में लेकर आने की तैयारी कर रही है जिसको टेस्टिंग के दौरान सपोर्ट किया गया है लांच होने के बाद यह 7 सीटर एसयूवी हुंडई अल्काजार और टाटा सफारी जैसी,

Maruti 7 Seater Grand Vitara is coming to compete with Hyundai Alcazar and Tata Safari
Maruti 7 Seater Grand Vitara is coming to compete with Hyundai Alcazar and Tata Safari

गाड़ियों को टक्कर देगी. इसके अलावा इस गाड़ी में वह सभी फीचर्स मिलेंगे जो ग्रैंड विटारा में अभी उपलब्ध है.  इसके अलावा भी कुछ नए फीचर्स मिलने की उम्मीद की जा रही है. 7 Seater Grand Vitara को कब तक लांच किया जाएगा आईए जानते हैं

Maruti 7 Seater Grand Vitara

घरेलू बाजार की सबसे ज्यादा गाड़ियों की बिक्री करने वाली कंपनी मारुति सुजुकी अब अपनी ग्रैंड विटारा को सेवन सीटर वर्जन में लेकर आने वाली है जिसको टेस्टिंग के दौरान सपोर्ट किया गया है इस गाड़ी में सात लोगों के बैठने की जगह होगी और उसके अलावा तगड़े तगड़े फीचर्स ऑफर किए जाएंगे जानते हैं कि यह सुविधा कब तक लांच होगी और इसमें क्या-क्या फीचर्स दिए जा सकते हैं.

ALSO READ: फॉर्च्यूनर की छत पर बैठकर युवक ने की पैसों की बारिश, मध्यप्रदेश के रीवा जिले से आया वीडियो सामने

Maruti 7 Seater Grand Vitara फ़ीचर्स

मारुति की 7 सीटर सब में आपको पैनोरमिक सनरूफ स्टेरिंग माउंटेड कंट्रोल तो ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल डिस्टेंस इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर बड़ा इंपॉर्टेंट में सिस्टम वेंटिलेटेड सीट्स 360 डिग्री कैमरा के अलावा और भी कई सारे फीचर्स देखने को मिलेंगे.

ALSO READ: क्या 1 लाख रुपये शोरूम वालों को देकर खरीदी जा सकती है Maruti Ertiga?, जानिए कितनी बनेगी क़िस्त

Maruti 7 Seater Grand Vitara लांच डेट

मारुति की 7 सीटर एसयूवी ग्रैंड विटारा के लॉन्च डेट की बात करें तो टेस्टिंग के दौरान इसको स्पॉट किया गया है और उम्मीद यह लगाई जा रही है कि फेस्टिव सीजन के आसपास इस गाड़ी को लांच किया जा सकता है.

ALSO READ: Mahindra Scorpio N Discount Offer: महिंद्रा की इस गाड़ी को खरीदने का सबसे तगडा मौका, जानें डिटेल

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!