Maruti Ertiga VXI CNG Finance Plan: 16 हजार क़िस्त में घर लाएं Affordable MPV मारुति एर्टिगा
अगर घरेलू बाजार में एक किफायती फैमिली एमपीवी की बात करें मारुति एर्टिगा को सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है. अगर आप इसे खरीदना चाहतें हैं तो आइये Maruti Ertiga VXI CNG Finance Plan के बारे में जान लेतें हैं.
Maruti Ertiga VXI CNG Finance Plan: घरेलू बाजार में सबसे ज्यादा गाड़ियों की बिक्री करने बाली कंपनीं मारुति सुजुकी की तरफ से कई सारी Affordable Car को ऑफर किया जाता है और उनकी बिक्री देखकर साफतौर पर ये समझ मे आता है कि घरेलू बाजार में इन कारों को काफी ज्यादा पसंद किया जाता है. मारुति की तरफ से अगर आने बाली किफायती एमपीवी की बात करें तो,
एर्टिगा की बिक्री सबसे ज्यादा होती है. अगर आप भी MPV Ertiga को लेने का मन बना रहें हैं और आप इसका सबसे वैल्यू फ़ॉर मनी वेरिएंट लेना चाहतें हैं तो आइये Maruti Ertiga VXI CNG Finance Plan के बारे में डिटेल से चर्चा कर लेतें हैं.
Maruti Ertiga VXI CNG Price
Maruti की पॉपुलर एमपीवी मारुति एर्टिगा के टॉप सेल्लिंग वेरिएंट VXI (O) CNG के कीमत की बात करें तो इस एमपीवी की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 10.78 लाख रुपये है. जो दिल्ली में ऑन-रोड लगभग 12,38,891 रुपये का मिलता है. यह वेरिएंट सीएनजी विकल्प के साथ आता है और घरेलू बाजार में सबसे ज्यादा पसंद भी किया जाता है. आइये अब Maruti Ertiga VXI CNG Finance Plan के बारे में जान लेतें हैं.
Maruti Ertiga VXI CNG Finance Plan
अगर आप इस पॉपुलर एमपीवी के सबसे ज्यादा बिकने बाले वेरिएंट VXI (O) CNG को खरीदना चाहतें हैं और 2 लाख रुपये का डाउन-पेमेंट करतें हैं तो बाकी बचे 10,38,991 रुपये के लिए आपको बैंक से फाइनेंस लेना होगा. अगर बैंक 9 फीसदी ब्याज की दर से आपकी कार को फाइनेंस करता है,
ALSO READ: New Mahindra XEV 9e Top Variant हुई लांच, जानिए बैटरी रेंज और कीमत
और आप 7 साल के लिए अपनी कार (Maruti Ertiga VXI CNG) को फाइनेंस करातें हैं तो, आपको 7 साल तक 16,715 रुपये मासिक क़िस्त के तौर पर देना होगा.
कुल कितने की पड़ेगी Maruti Ertiga VXI (O) CNG
अगर आप बैंक से मारुति एर्टिगा के लिए 2 लाख डाउन-पेमेंट करने के बाद 10,38,991 रुपये फाइनेंस लेतें हैं और 16,715 रुपये की मासिक क़िस्त 7 साल तक देतें हैं तो आपको बैंक को पूरे 14,04,060 रुपये देने होंगे. जिसमे 3,65,069 रुपये बैंक द्वारा लिया गया ब्याज है.