Maruti ने छुपा रखी थी यह गाड़ी लेकिन लोगों ने बना ली वीडियो, झलक आई सामने
पॉपुलर कार निर्माता कंपनी मारुति अपनी पहली इलेक्ट्रिक गाड़ी को लांच करने की तैयारी कर रहा है जिसे भारत मोबिलिटी (Bharat Mobility 2025) में भी पेश किया गया है. अभी हालहि में एक वीडियो सामने आया है जहां इस एसयूवी को मारुति के प्लांट के अंदर जाते हुए देखा गया है.

Maruti E Vitara: भारत मे सबसे ज्यादा गाड़ियों की बिक्री करने बाली कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी अब घरेलू बाजार में अपनी इलेक्ट्रिक एसयूवी को लाने की तैयारी कर रही है जिसकी लगभग टेस्टिंग भी पूरी हो चुकी है बस इतंजार है तो इस एसयूवी के लांच का, जो जल्द ही होने बाला है.
यह कंपनीं कि पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी है जिसे 20 से 25 लाख की कीमत में लांच किया जा सकता है. अभी एक वीडियो सामने आया है जिसमे Maruti e Vitara को भारतीय सड़कों मे फिर देखा गया जिसमे यह एसयूवी मारुति के प्लांट के अंदर जाते हुए देखी गई . यह एसयूवी पूरी तरफ से कैमोफ़्लाज थी. अब जल्द ही इसको भारत लांच किया जा सकता है.
Maruti e Vitara लांच डेट
पॉपुलर कार निर्माता कार कंपनी मारुति की पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी को 1 मार्च 2025 को लांच किया जा सकता है. लांच होने के बाद इस एसयूवी का मुकाबला एमजी मोटर्स की एस्टर से होगा.
ALSO READ: मारुति की यह कार हो गई पहले से ज्यादा सुरक्षित, कीमत मात्र 5.64 लाख से शुरू
Maruti e Vitara कीमत
कीमत की बात करें तो मारुति इस एसयूवी को 20 से 25 लाख रुपये एक्सशोरूम की कीमत पर लांच कर सकता हैं. रेंज की बात करें तो इस एसयूवी में 550 किलोमीटर तक कि रेंज ऑफर की जा सकती है.
ALSO READ: Tata की तगड़ी एसयूवी का बंद होने के बाद भी है दबदबा, लुक के मामले मे फार्च्यूनर पीछे!, जानें डिटेल