Business News

बंद हुई Maruti Suzuki Ciaz? आखिर क्या हुआ ऐसा जो कंपनीं ले रही इतना बड़ा फैसला! जानिए डिटेल 

Maruti Suzuki Ciaz की अगर बिक्री की बात करें तो जनवरी 2025 में इस सेडान की 768 यूनिट की सेल्स हुई थी जो लगातार नीचे गिर रही है. और अब खबर निकलकर सामने आ रही है कि कंपनीं इसे अप्रैल 2025 से बंद करने वाली है.

WhatsApp Group Join Now

बंद हुई Maruti Suzuki Ciaz?: घरेलू बजार में सबसे ज्यादा गाड़ियों की बिक्री करने वाली कंपनी मारुति को अगर किसी गाड़ी की सिर्फ बिक्री कम होने की वजह से बंद करना पड़ रहा है तो, यह काफी बड़ी बात है. क्योंकि मारुति एकलौती ऐसी कंपनीं है जिसके सभी गाड़ियों की बिक्री तगड़ी होती है.

बंद हुई Maruti Suzuki Ciaz? आखिर क्या हुआ ऐसा जो कंपनीं ले रही इतना बड़ा फैसला! जानिए डिटेल 
बंद हुई Maruti Suzuki Ciaz?

लेकिन घरेलू बाजार में वैसे भी सेडान कारों का बाजार काफी ठंडा हो गया है और ऐसे में Ciaz में काफी दिनों से कोई अपडेट नही आया है. जिस वजह से इसकी बिक्री नाम मात्र की रह गई है. और अब मारुति अप्रैल 2025 से इस सेडान को बंद कर करने जा रही है.

ALSO READ: महिंद्रा स्कार्पियो एन ब्लैक एडिशन जल्द होगा लांच, बढ़ जाएगी पहले से ज्यादा सेल्स

जनवरी 2025 में कितनी हुई Maruti Suzuki Ciaz की बिक्री

घरेलू बाजार में अगर Maruti Dizre की बिक्री को साइड कर दिया जाए तो लगभग सभी सेडान कारों की बिक्री पर बुरा असर पड़ रहा है. जिसका सिर्फ कारण भारत के लोगो को एसयूवी ज्यादा पसंद है.

ALSO READ: तगड़ी माइलेज-तगडे फ़ीचर्स-कम कीमत-5 स्टार सेफ्टी रेटिंग वाली इस एसयूवी को हर महीने खरीद लेते है हजारों लोग 

Maruti Ciaz के जनवरी 2025 में बिक्री की बात करें तो इस सेडान की जनवरी 2025 में मात्र 768 यूनिट की सेल्स हुई थी.

ALSO READ: Maruti Ertiga को खरीदने वाले भी खरीद रहें हैं Toyota Rumion, जानिये इस गाड़ी में क्या है खास

बंद हुई maruti Suzuki Ciaz? (Ciaz production stopped)

Autocar India के अनुसार खराब सेल्स के चलते मारुति मार्च 2025 से Ciaz के उत्पादन को बंद करने वाली है. और अप्रैल तक बिक्री भी बंद कर दी जाएगी. हालांकि कंपनीं ने बिक्री को बंद करने को लेकर कोई भी आधिकारिक जानकारी नही दी है और इन खबरों का गलत ठहराया है.

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!