Upcoming Maruti Vitara EV Launch Date हुई Confirm, जनवरी 2025 के इस तारीख को होगी लॉन्च, जानें डिटेल
घरेलू बाजार में धीरे- धीरे बढ़ते इलेक्ट्रिक गाड़ियों की डिमांड ने मारुति को भी अपनी इलेक्ट्रिक एसयूवी को लांच करने के लिए मजबूर कर दिया. आइये जानतें है कि मारुति विटारा इलेक्ट्रिक (Maruti Vitara EV Launch Date) कब होगी लांच.
Maruti Vitara EV Launch Date: घरेलू ऑटोमोबाइल बाजार अब धीरे धीरे काफी बड़ा हो रहा है और ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि 2-3 सालों में दुनिया का सबसे बड़ा ऑटोमोबाइल बाजार भी भारत बन जायेगा. इसलिए कई सारी इलेक्ट्रिक कार निर्माताओं की नजर भारत मे आकर अपनी गाड़ियों को,
लांच करना है. ऐसे में पॉपुलर और सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनीं मारुति कहाँ पीछे रहने बाली है. क्योंकि अभी तक इस कंपनी के पास भारत मे कोई भी ईवी गाड़ी नही थी. लेकिन अब मारुति सुजुकी भी अपनी विटारा इलेक्ट्रिक को लांच करने जा रही है. जिसे कुछ ही दिनों में लांच किया जा सकता है.
ALSO READ: Affordable Maruti Baleno Finance Plan: 10 हजार की मासिक क़िस्त में लाये घर मारुति बलेनो, जानें डिटेल
Maruti Vitara EV फ़ीचर्स
मारुति विटारा की बात करें तो यह एसयूवी मिड साइज एसयूवी है जो अपकमिंग हुंडई क्रेटा के सेगमेंट में आएगी. Hyundai Creta में क्या क्या फ़ीचर्स मिलतें हैं यह आपको सभी को पता ही है. आपको बता दें कि यह एसयूवी काफी ज्यादा फ़ीचर्स लोडेड होगी.
जिसमें पेनोरामिक सनरूफ, स्टेयरिंग माउंटेड कंट्रोल, बड़ा इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, वायरलेस चार्जर, वायरलेस एप्पल कार प्ले और एंड्राइड ऑटो, ADAS, प्रीमियम इंटीरियर, 360 डिग्री कैमरा, कम्फ़र्टेबल सीट्स के अलावा कई सारे फ़ीचर्स देखने को मिलेंगे.
Maruti Vitara EV रेंज
ग्लोबल लेवल में पेश किए जा चुके मारुति की पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी में आपको 49 kWh और 61 kWh की बैटरी पैक देखने को मिलेगी. रेंज का खुलासा तो अभी नही किया गया है लेकिन उम्मीद लगाई जा रही कि इस एसयूवी में आपको 500 से 600 किलोमीटर तक कि अधिकतम रेंज देखने को मिलेगी. अब आइए ई-विटारा (Maruti Vitara EV Launch Date) के लॉन्च डेट के बारे मे जान लेते हैं.
Maruti Vitara EV Launch Date
मारुति की अपकमिंग इलेक्ट्रिक एसयूवी e-Vitara के लांच डेट की बात करें तो भारत मे 17 जनवरी को शुरू होने बाले Bharat Mobility 2025 में इस एसयूवी को लांच किया जा सकता है.