Mauganj News: जीवित छात्र को मृत बताकर दाह संस्कार के बहाने छुट्टी पर गए मास्टर साहब, परिजन पहुंचे पुलिस थाना
विद्यालय के रजिस्टर में जीवित छात्र को मृत बताकर दाह संस्कार के बहाने छुट्टी पर चले गए मास्टर साहब, मऊगंज जिले में मचा हंगामा कलेक्टर ने किया निलंबित
Mauganj News: मध्य प्रदेश के मऊगंज जिले में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है जहां एक शिक्षक अपने ही छात्र को मृत बताकर छुट्टी पर चले गए, मास्टर साहब छुट्टी पर जाने से पहले बकायदे रजिस्टर पर छात्र का नाम लिखकर उसके दाह संस्कार में जाने का बहाना बनाकर बच्चों को घर भेज कर विद्यालय में ताला जड़ दिया.
यह पूरा मामला मऊगंज जिले के नईगढ़ी थाना क्षेत्र के शासकीय नवीन प्राथमिक विद्यालय चिगिर का टोला से सामने आया है जहां 27 नवंबर को विद्यालय के रजिस्टर में एक जानकारी दर्ज की गई जिसमें शिक्षक के द्वारा लिखा गया था कि “मैं हीरालाल पटेल प्राथमिक शिक्षक 1 बजे जितेंद्र कोरी सन ऑफ राम सरोज कोरी का देहान्त हो जाने के कारण मै दाह संस्कार में जा रहा हु”
ALSO READ: Sainik School Rewa का गेट बना रीलबाजो का अड्डा, अश्लील गानों में डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
जानकारी लगने के बाद परिजनों के उड़े होश
विद्यालय के रजिस्टर में छात्र जितेंद्र कोरी के मृत होने की जानकारी शिक्षक द्वारा दर्ज की गई थी और 27 नवंबर को दोपहर 1:00 बजे बच्चों को छुट्टी देकर शिक्षक ने स्कूल में ताला लगा दिया, जब बाकी छात्र घर पहुंचे तो उन्होंने अपने परिजनों को बताया कि विद्यालय के कक्षा 3 के छात्र जितेंद्र कोरी का निधन हो गया है जिसके कारण शिक्षक ने दोपहर 1:00 बजे ही छुट्टी दे दी है.
जितेंद्र कोरी के मौत की खबर जब उसके परिजनों को लगी तो उनके भी होश उड़ गए जबकि जितेंद्र परिजनों की आंखों के सामने ही घर में खेल रहा था, गांव के लोग जब जितेंद्र के घर पहुंचे तो परिजनों ने कहा “मेरा बेटा जिंदा और पूर्ण रूप से स्वस्थ है”, इसके बाद परिजन शिक्षक की इस करतूत की सजा दिलाने के लिए पुलिस थाना नईगढ़ी पहुंचकर शिक्षक के खिलाफ शिकायती आवेदन पत्र दिया है.
ALSO READ: BSNL ने मिलाया Skypro से मिलाया हाथ, अब बिना सेटअप बॉक्स मुफ्त में देखने को मिलेगी टीवी
कलेक्टर ने किया निलंबित
जीवित छात्र को रजिस्टर में मृत बताकर उसके दाह संस्कार के बहाने छुट्टी करने की जानकारी जब मऊगंज कलेक्टर को लगी तो वह खुद भी हैरान रह गए, मऊगंज कलेक्टर अजय श्रीवास्तव ने इस पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए शिक्षक हीरालाल पटेल को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के लिए जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया है.
कलेक्टर के प्रतिवेदन पर रीवा जिला शिक्षा अधिकारी सुदामा लाल गुप्ता ने प्राथमिक शिक्षक हीरालाल पटेल को उनकी इस लापरवाही के चलते तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है और इस पूरे मामले की जांच भी शुरू कर दी है.
ALSO READ: MP News: चुनाव हारने के बाद भी रामनिवास रावत को मंत्री बनाए रखने की तैयारी, भाजपा लगाएगी यह जुगाड़