Mauganj News: दोहरी हत्याकांड से दहल उठा मऊगंज जिला, बोलेरो चढ़ाकर दो को उतारा मौत के घाट
मऊगंज जिले से सामने आया हैरान करने वाला मामला, पुरानी रंजिश को लेकर बोलेरो वाहन चढ़कर उतारा मौत के घाट
Mauganj News: मऊगंज जिले में 22 और 23 दिसंबर की दरमियानी रात एक हादसे की खबर सामने आई थी जिसमें कहा गया की बोलेरो वाहन की चपेट में आकर दो लोगों की मौत हो गई, लेकिन जब पुलिस ने इस मामले की तस्दीक की तो मामला हादसा नहीं बल्कि हत्या की ओर इशारा कर रहा था.
दरअसल यह पूरा घटनाक्रम मऊगंज जिले के हनुमना थाना क्षेत्र अंतर्गत बरही गांव से सामने आया है 22 दिसंबर की देर रात गांव में आर्केस्ट्रा का प्रोग्राम रखा गया था, इस दौरान गांव सहित आसपास के इलाकों से काफी संख्या में लोग मौजूद थे इसी बीच एक तेज रफ्तार बोलेरो वाहन ने दो लोगों को टक्कर मार दी और घसीटते हुए लगभग 20 मी दूर तक ले गया.
घटना के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई घायलों को तत्काल ग्रामीणों के द्वारा निजी वाहन से उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हनुमना लाया गया जहां एक युवक की मौत हो गई तो वहीं दूसरे घायल ने रीवा ले जाते समय रास्ते में ही दम तोड़ दिया.
ALSO READ: Mauganj News: मऊगंज में राजनीतिक पारा हाई, उमेश त्रिपाठी ने प्रदीप पटेल को बताया नौटंकी बाज विधायक
आर्केस्ट्रा के दौरान दिया गया घटना को अंजाम
इस पूरी घटना क्रम के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार बरही गांव निवासी मुन्नीलाल प्रजापति के घर पर आर्केस्ट्रा का आयोजन हुआ था जिसे देखने के लिए बरही गांव निवासी विंधेश्वरी गुप्ता और पांती गांव निवासी आकाश दुबे भी आए हुए थे, सभी लोग सड़क के किनारे खड़ा होकर और आर्केस्ट्रा देख रहे थे इसी दौरान काल बनकर आई बोलेरो वाहन MP17TA1471 ने दोनों युवकों को टक्कर मार दी और घसीटते हुए तकरीबन 20 मीटर दूर ले गया.
इस टक्कर के बाद दोनों युवक बिंदेश्वरी गुप्ता और आकाश दुबे गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें गांव के सरपंच अपने निजी वाहन से हनुमना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने विंधेश्वरी गुप्ता को मृत घोषित कर दिया तो वहीं आकाश दुबे की गंभीर हालत को देखते हुए रीवा के लिए रेफर कर दिया लेकिन आकाश दुबे ने रीवा पहुंचने से पहले ही रास्ते में दम तोड़ दिया.
ALSO READ: Rewa Purva Waterfall Viral Video: रीवा पूर्वा वॉटरफॉल वायरल वीडियो, इस तरह से दिया गया घटना को अंजाम
परिजनों का आरोप “हादसा नहीं हत्या है”
परिजनों के मुताबिक विंधेश्वरी गुप्ता और वाहन चालक राजू बहेलिया के बीच पुराना विवाद चल रहा था कुछ महीने पूर्व गाली गलौज की घटनाएं भी सामने आई थी और इसी रंजिश में राजू बहेलिया अपने कई साथियों के साथ बरही गांव पहुंचा और विंधेश्वरी गुप्ता के साथ मारपीट की और बाद में बोलेरो वाहन विंधेश्वरी गुप्ता के ऊपर चढ़ा दिया, लेकिन इसी दौरान बिंदेश्वरी के बगल में खड़े आकाश दुबे भी उसकी चपेट में आ गए और गंभीर रूप से घायल हो गए.
परिजनों ने किया चक्का जाम
मृतक विंधेश्वरी गुप्ता के परिजनों ने इस पूरे मामले को हादसा नहीं बल्कि हत्या का आरोप लगाते हुए हनुमना पुराना थाना के सामने शव रखकर चक्का जाम कर दिया, वहीं परिजनों ने यह भी आरोप लगाया है कि जब वह दोनों घायलों को अस्पताल लेकर पहुंचे तो समय में एंबुलेंस नहीं मिल पाई जिसके कारण समय पर उपचार नहीं हुआ और दोनों की मौत हो गई.