Madhya Pradeshmauganj

Mauganj Double Murder Case: मऊगंज दोहरी हत्याकांड का खुलासा, पैसे के लिए 85 वर्षीय पति पत्नी को उतारा था मौत के घाट

मऊगंज जिले के निविया गांव में हुई 85 वर्षी वृद्धि पति पत्नी की हत्या का खुलासा पुलिस ने कर दिया है दो आरोपियों ने पैसे की लालच में आकर इस पूरे मामले को अंजाम दिया

WhatsApp Group Join Now

Mauganj Double Murder Case: मऊगंज जिले में हुई दोहरी हत्या ने पूरे क्षेत्र को कलंकित कर दिया है और यह सोचने पर मजबूर कर दिया है कि आखिर मानवता किस कदर नीचे गिर सकती है, यह पूरा मामला मऊगंज जिले से 26 दिसंबर को सामने आया था, जहाँ निविहा गांव निवासी 85 वर्षीय वृद्ध दंपति मंगल यादव और पत्नी तेरसी यादव को मौत के घाट उतार दिया गया था.

वृद्ध दंपति अपने घर में था तभी कुछ लोग आते हैं और दोनों को मौत के घाट उतार कर चले जाते हैं घटना के बाद पुलिस पहुंची तो देखा कि घर का सामान चारों तरफ बिखरा हुआ है. वृद्ध दंपति के शव बिस्तर में पड़े हुए हैं, इस पूरे मामले की जानकारी लगने के बाद रीवा डीआईजी साकेत प्रकाश पांडे भी मौके पर पहुंचे रीवा से फोरेंसिक एक्सपर्ट की टीम के साथ-साथ स्निफर डॉग स्क्वाड भी मऊगंज जिले के निविहा गांव पहुंची.

ALSO READ: Rewa News: रीवा बाईपास और सीधी सिंगरौली फोर लाइन सड़क को लेकर आई बड़ी अपडेट, राजेंद्र शुक्ल ने बुलाई बैठक

फोरेंसिक एक्सपर्ट की टीम ने बारीकी से इस पूरे मामले की जांच करते हुए साक्ष्य एकत्र किए,,,, तो वहीं स्नाइपर डॉग स्क्वॉड के द्वारा पूरे इलाके को बारीकी से सर्च किया गया…. इस दौरान 82 वर्षीय तेरसी यादव के माथे पर गहरा घाव देखा गया, क्योंकि आरोपियों ने तेरसी यादव के माथे पर हसिया से वार किया और उसे मौत के घाट उतार कर हसिया को मौके पर ही फेंक दिया.

स्निफर डॉग स्क्वायड की टीम जब मौके पर पहुंची तो देखा कि एक हसिया पड़ी हुई है इसी हसिया की मदद से स्नाइपर डॉग घर के पास ही मौजूद पाल के घर पहुंच गई,,,, जहां देखा कि पाल के घर भी बैसे ही अकार की दूसरी हसिया रक्खी हुई है, इसके बाद संदेह के घेरे में पुलिस ने श्रीनिवास पाल उर्फ दौली पुत्र रामगोपाल पाल उम्र 45 वर्ष निवासी निविहा को हिरासत में लिया.

ALSO READ: Mauganj News: मऊगंज भाजपा को जल्द मिलेगा नया जिला अध्यक्ष, रेस में दौड़ रहे यह प्रमुख नाम

इसके अलावा पुलिस ने 10 से 15 अन्य संदेहियों को भी घटना के बाद हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की, काफी लंबी पूछताछ के बाद आखिरकार श्रीनिवास पाल ने कबूल किया कि उसने ही चोरी की इरादे से अपने साथी शाकिर अहमद उर्फ छोटे खान पुत्र शमशेर बख्श उम्र 49 वर्ष निवासी उमरी के साथ इस घटना कौ अंजाम दिया…

इस पूरे मामले में रीवा डीआईजी साकेत प्रकाश पांडे और मऊगंज एसपी रसना ठाकुर के निर्देश पर मऊगंज एडिशनल एसपी अनुराग पांडे एवं एसडीओपी अंकित सुल्या के मार्गदर्शन में मऊगंज थाना पुलिस ने बेहद ही गहनता के साथ इस पूरे मामले की पड़ताल की और हत्या के महज चार दिन बाद ही इस पूरी घटना का खुलासा कर दिया.

पुलिस ने इस मामले में श्रीनिवास पाल और उसके साथी शाकिर अहमद को गिरफ्तार कर लिया है उनके पास से चांदी के जेवरात सहित मात्र ₹600 रुपये नगदी भी बरामद हुई है, पुलिस के मुताबिक बाकी पैसे आरोपियों ने अन्य कामो में खर्च कर दिया था.

ALSO READ: Prayagraj Mahakumbh 2025: प्रयागराज महाकुंभ से पहले बड़ा हादसा, टावर गिरने से कई मजदूर घायल एक की मौत

जरूर पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!