Mauganj News: हनुमना में ‘नारी बेटी की चौपाल’ से बाल विवाह के खिलाफ बिगुल, बेटियों की पढ़ाई और भविष्य पर जोर

Mauganj News: मऊगंज जिले के हनुमना में महिला एवं बाल विकास परियोजना क्रमांक-2 द्वारा सेक्टर घोंघम अंतर्गत ग्राम पंचायत पातीं मिश्रान एवं मलैगवा में बाल विवाह उन्मूलन, बेटियों की शिक्षा, कौशल विकास और सामाजिक समानता को लेकर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया.
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के तहत लगातार गांव-गांव कार्यक्रम कर बाल विवाह रोकथाम का संदेश दिया जा रहा है, परियोजना अधिकारी शंखधर त्रिपाठी ने बताया कि ‘नारी बेटी की चौपाल’ के माध्यम से बेटियों की सुरक्षा, शाला त्यागी बालिकाओं को पुनः पढ़ाई से जोड़ना और किशोरियों की कैरियर काउंसलिंग की जा रही है.
उन्होंने उम्मीद जताई कि इन प्रयासों से बाल विवाह जैसी कुरीतियों पर रोक लगेगी, विकासखंड समन्वयक सर्वेश सिंह गहरवार ने कहा कि बेटियों के जन्म पर खुशियां मनाएं, “बेटी है तो कल है” को अपनाते हुए उनकी शिक्षा और मनोबल बढ़ाएं, कार्यक्रम में ग्रामीण महिलाओं ने बघेली सोहर गाकर बिटिया जन्मोत्सव मनाया.
इस दौरान पर्यवेक्षक, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिकाएं, ग्रामीण महिलाएं और बच्चियां बड़ी संख्या में उपस्थित रहीं, इसी तरह परियोजना हनुमना-02 के सभी सेक्टरों में नुक्कड़ नाटक और कैरियर काउंसलिंग कार्यक्रम लगातार जारी किए गए हैं.
ALSO READ: Rewa News: नई-नई शादी, एक महीने में उजड़ा घर, युवक ने उठाया खौफनाक कदम





