Mauganj News: नशे से दूरी है जरूरी अभियान की हुई शुरुआत, कलेक्ट्रेट सभागार में पुलिस अधीक्षक द्वारा बैठक आयोजित
मऊगंज में नशे से दूरी है जरूरी अभियान की आज 15 जुलाई की सायंकाल 4 बजे से शुरुआत की गई है. यह बैठक पुलिस अधीक्षक दिलीप कुमार सोनी द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार में नशा मुक्ति अभियान को लेकर आयोजित किया गया.

Mauganj News: पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा “नशे से दूरी है जरूरी” अभियान पूरे प्रदेश भर में 15 जुलाई से 30 जुलाई तक चलाया जा रहा है. मऊगंज पुलिस अधीक्षक दिलीप कुमार सोनी द्वारा मऊगंज जिले में इस अभियान की शुरूआत की गई.
पुलिस अधीक्षक ने पत्रकार वार्ता मे कहा कि, आप सबको बुलाने का उद्देश्य था कि मध्य प्रदेश पुलिस द्वारा आज से 30 जुलाई तक एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. हमारे समाज में जो नशे की रीती है वह नशे विभिन्न रूपों में देखने को मिल रहा है.
ड्रग्स का नशा है गंभीर चुनौती
पुलिस अधीक्षक ने कहा की नशा चाहे वह शराब का हो, सिगरेट का हो, चाहे वह तम्बाकू का हो, लेकिन सबसे खतरनाक नशा ड्रग्स का नशा है जो एक गंभीर चुनौती है. नशे को लेकर हमारे विभाग द्वारा लगातार कार्यवाहियां की जाती रही हैं.
ALSO READ: Mp News: माथे में तिलक देख छात्रा पर भड़का प्रिंसिपल, टीसी देने की दे डाली धमकी
इसके बाद भी नशे की जो समाज में समस्या है, वह पूरी तरह से खत्म नहीं हुई. बल्कि विभिन्न प्रकार की चुनौतियों के रूप में हमारे सामने है.
ALSO READ: Mauganj News: मऊगंज जिले में बड़ा हादसा, खाना पकाते समय भरभराकर गिरा कच्चा मकान
नशा की समस्या को खत्म करने के लिए सबसे जरूरी है जागरूकता
पुलिस अधीक्षक दिलीप कुमार सोनी ने कहा कि पुलिस द्वारा लगातार कार्रवाई जारी है. कई लोगों को जेल भी भेजा जा चुका है. इसके बाद भी समाज में जो नशे की समस्या है वह पूरी तरह से खत्म नहीं हुई. नशा की समस्या को खत्म करने के लिए सबसे जरूरी है जागरूकता.
ALSO READ: दुर्घटनाग्रस्त वाहन देंगे धीरे चलने की प्रेरणा, सोहागी पहाड़ में हादसा रोकने का अनूठा प्रयास
इसके लिए जागरूकता हर स्तर पर करनी पड़ेगी. परिवार पर करनी पड़ेगी, समाज पर करनी पड़ेगी, साथ ही स्कूल कॉलेज पर करनी पड़ेगी. जब तक सब जागरूक नहीं होंगे, तब तक इस समस्या से निजात नहीं मिलेगी. इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह, एसडीओपी सची पाठक सहित पुलिस वा अन्य विभागों के भी अधिकारी मौजूद रहे.