Mauganj News: मऊगंज जिले में तीन पटवारी पर गिरी निलंबन की गाज, जारी हुआ आदेश
Mauganj Patwari Suspend: मऊगंज एसडीम ने राजस्व कार्यों में लापरवाही,फार्मर रजिस्ट्री और ई-केवाईसी कैंप में अनुपस्थिति पाये गये तीन हल्का पटवारी को किया निलंबित

Mauganj News: मऊगंज जिले में तीन लापरवाह पटवारी पर निलंबन की गाज गिरी है जिसका आदेश मऊगंज एसडीएम के द्वारा जारी किया गया है जानकारी के अनुसार मऊगंज एसडीएम बीके पांडेय ने राजस्व कार्यों में लापरवाही बरतने के कारण तीन हल्का पटवारियों को निलंबित कर दिया है.
निलंबित किए गए पटवारियों में कमलेश कुमार पाठक ललित प्रसाद शर्मा और रामलखन चौधरी का नाम शामिल हैं, कमलेश कुमार पाठक ऊधौपुरवा हल्का के पटवारी थे वही ललित प्रसाद शर्मा नरैनी हल्का तहसील मऊगंज में पटवारी के पद पर कार्यरत थे.
जबकी रामलखन चौधरी देवरिहन गांव हल्का तहसील नईगढी में पदस्थत थे तीनो पटवारी फार्मर रजिस्ट्री, आर.ओ.आर और राजस्व वसूली के कार्यों में लापरवाह पाए गए है, साथ ही ई-केवाईसी कैंप में भी अनुपस्थित रहे, एसडीएम ने तीनो पटवारियों का निलंबन काल का मुख्यालय तहसील कार्यालय मऊगंज निर्धारित किया है.
निलंबन अवधि में उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता मिलता रहेगा, नईगढी और मऊगंज तहसीलदार को निर्देश दिए गए हैं कि वे एक सप्ताह के भीतर आरोप पत्र प्रस्तुत करें, साथ ही निलंबित किए गए हल्कों में नए पटवारियों की नियुक्ति की जाए.
ALSO READ: MP News: मध्यप्रदेश में अब इन गाड़ियों को नही मिलेगा डीजल-पेट्रोल, जानिए क्या है पूरा मामला
One Comment