Mauganj News: मऊगंज थाना प्रभारी राजेश पटेल लाइन हाजिर, अधिवक्ताओं ने कहा कार्यवाही से नहीं है संतुष्ट
मऊगंज भाजपा जिला उपाध्यक्ष और अधिवक्ता विपिन मिश्रा से अभद्रता करने के मामले में मऊगंज थाना प्रभारी राजेश पटेल लाइन हाजिर
Mauganj News: मऊगंज थाना प्रभारी राजेश पटेल द्वारा कथित तौर पर एक दिन पूर्व फर्जी अपराध दर्ज करने का मामला सामने आया था जिसमें कहा गया था की कूटरचित तरीके से थाना प्रभारी राजेश पटेल ने दरबार ढाबा संचालक दिल्लू पयासी को झूठे लूट के केस में फसाया था, इस मामले की सच्चाई जानने के लिए जब मऊगंज भाजपा जिला उपाध्यक्ष और वरिष्ठ अधिवक्ता विपिन मिश्रा पहुंचे तो थाना प्रभारी राजेश पटेल के द्वारा विपिन मिश्रा का कॉलर पड़कर अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए उन्हें धक्का देकर थाने से बाहर कर दिया गया था.
इस पूरे मामले के बाद बवाल मच गया भारी संख्या में लोगों ने थाने का घेराव कर लिया और फिर अधिवक्ता संघ भी आगे आया, मामले के बाद अधिवक्ता संघ ने कहा कि इस पूरे मामले की जांच की जाए और थाना प्रभारी पर कार्यवाही की जाए. इस खबर के संबंध में और अधिक पढ़ें…………
ALSO READ: Wheat MSP Hike: मध्य प्रदेश के 80 लाख किसानों को बड़ी सौगात, MSP की दर में शानदार बढ़ोतरी
जांच में दोषी पाए गए थाना प्रभारी
मऊगंज थाने में हुए हंगामा के बाद मौके पर पुलिस अधीक्षक रसना ठाकुर भी पहुंची और पूरे मामले की जांच करने के निर्देश दिए और जांच रिपोर्ट में थाना प्रभारी राजेश पटेल को दोषी पाया गया, इसके बाद मऊगंज एसपी रसना ठाकुर ने थाना प्रभारी राजेश पटेल को लाइन हाजिर कर दिया है. मऊगंज एसपी ने कहा कि जांच के दौरान थाना प्रभारी के द्वारा अधिवक्ता के साथ बुरा बर्ताव करना पाया गया जिसके कारण उन्हें लाइन हाजिर किया गया है.
मऊगंज भाजपा जिला उपाध्यक्ष और वरिष्ठ अधिवक्ता विपिन मिश्रा के साथ अभद्रता करने वाले मऊगंज थाना प्रभारी राजेश पटेल लाइन हाजिर, मऊगंज एसपी रसना ठाकुर ने दिया बयान….!#mauganjnews #mpnews #mauganjdistrict #MPNews #mauganjsp pic.twitter.com/VJ13AEi1Dx
— Cheekhti Awazen | चीखती आवाज़ें (@CheekhtiA) November 14, 2024
अधिवक्ता संघ ने कहा कार्यवाही से नहीं है संतुष्ट
अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष हरिहर शुक्ला सहित तमाम अधिवक्ता मऊगंज एसपी कार्यालय पहुंचे, मीडिया से बातचीत करते हुए अधिवक्ता अनिल तिवारी ने कहा है की लाइन अटैच कोई सजा नहीं है हम चाहते हैं कि थाने में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को जांच करके थाना प्रभारी पर निलंबन की कार्रवाई की जाए और दोषी पाए जाने पर उनके ऊपर आपराधिक मामला भी दर्ज हो.
थाना प्रभारी मऊगंज राजेश पटेल के द्वारा अधिवक्ता से की गई अभद्रता के बाद एसपी ने किया लाइन हाजिर, लेकिन अधिवक्ता संघ कार्यवाही से नहीं है संतुष्ट….!#Mauganj #video #mauganjpolice #mauganjti #mauganjdistrict pic.twitter.com/6Wkq1GSyTA
— Cheekhti Awazen | चीखती आवाज़ें (@CheekhtiA) November 14, 2024
एडवोकेट अनिल तिवारी ने कहा है कि हमने मऊगंज एसपी रसना ठाकुर को 3 दिन का समय दिया है कि थाना के भीतर लगे सीसीटीवी फुटेज को निकाल कर उसकी अच्छे से जांच की जाए और थाना प्रभारी पर कार्यवाही हो.
One Comment