Mauganj News: मऊगंज जिले में फिर हुआ तबादला, बदले गए दो थाना प्रभारी
Mauganj Police Transfer List: मऊगंज पुलिस अधीक्षक रसना ठाकुर ने जारी किया तबादला आदेश, बदले गए दो पुलिस थाने के थाना प्रभारी

Mauganj News: मऊगंज जिले में एक बार फिर से तबादला देखने को मिला है जहां दो थाना प्रभारी बदले गए हैं, पुलिस अधीक्षक रसना ठाकुर ने यह तबादला आदेश जारी किया है जिसमें जिले के नईगढ़ी पुलिस थाना एवं लौर पुलिस थाना में थाना प्रभारी को पदस्थ किया गया है.
यह तबादला आदेश मऊगंज पुलिस अधीक्षक रसना ठाकुर के द्वारा जारी किया गया है जो आज सामने आया है दरअसल मऊगंज जिले का लौर थाना काफी दिनों से थाना प्रभारी विहीन चल रहा था तो वहीं जिले के नईगढ़ी थाने में गोविंद तिवारी की पदस्थापना थी और लौर थाना प्रभारी रहे जगदीश सिंह ठाकुर को सीतापुर के एक मामले में मऊगंज भाजपा विधायक प्रदीप पटेल के विरोध के बाद उन्हें निलंबित किया गया था.
थाना प्रभारी जगदीश सिंह ठाकुर के इस मामले में जांच पूरी हो चुकी है जिसके बाद अब उन्हें नईगढ़ी थाने की कमान सौंपी गई है, तो वहीं नईगढ़ी थाना प्रभारी रहे गोविंद तिवारी को लौर थाने का थाना प्रभारी बनाया गया है.
ALSO READ: Mauganj News: बाइक और ऑटो के बीच हुई भिड़ंत में ऑटो पलटा, मची चीख पुकार
One Comment