Mauganj Rojgar Mela: मऊगंज जिले में इस दिन आयोजित होने जा रहा रोजगार मेला, इन कंपनियों में मिलेगी नौकरी
Mauganj News: मऊगंज जिले के शिक्षक बेरोजगार युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है क्योंकि 5 सितंबर को जिले में रोजगार मिलेगा आयोजन किया जा रहा है जिसमें सात कंपनियों द्वारा युवाओं का चयन किया जाएगा
Mauganj Rojgar Mela: मऊगंज जिले के शिक्षित बेरोजगार युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है क्योंकि 5 सितंबर को यहां रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें जानी-मानी साथ कंपनियों में युवाओं का चयन किया जाएगा यह रोजगार मेला मऊगंज जिले के शासकीय शहीद केदारनाथ महाविद्यालय में 5 सितंबर 2024 को सुबह 11:00 से दोपहर 2:00 तक आयोजित किया जाएगा.
रोजगार मेला मध्यप्रदेश संकल्प योजना के तहत आयोजित किया जा रहा है, जिसमें जिले के बेरोजगार युवक-युवतियों को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए जाएंगे, इस संबंध में उप संचालक रोजगार अनिल दुबे ने बताया कि रोजगार मेले में 7 कंपनियों एवं नियोजकों द्वारा युवाओं का चयन किया जाएगा. मेले में शामिल होने के लिए विभिन्न कंपनियों हेतु युवक एवं युवतियों की आयु सीमा 19 से 48 वर्ष के बीच निर्धारित की गई है.
ALSO READ: Mauganj News: मऊगंज जिले में लगने जा रहा मेगा हेल्थ शिविर, इंदौर के अरविंदो अस्पताल से आएंगे डॉक्टर
आयु सीमा और वेतन
रोजगार मेले में हिस्सा लेने वाले अभ्यार्थियों के लिए विभिन्न कंपनियों में अलग-अलग आयु सीमा निर्धारित की गई है वेतन एवं भत्ते 6 हजार रुपए से 25 हजार रुपए तक निर्धारित किया गया है, युवाओ को अपने साथ मूल अंकसूची तथा निवास प्रमाण पत्र की छायाप्रति, आधार कार्ड या वोटर आईडी, रोजगार कार्यालय का जीवित पंजीयन एवं नवीनतम दो पासपोर्ट साइज के फोटो लेकर आना अनिवार्य होगा.
One Comment