Rewa News: बस कुछ ही देर में पूरा होने वाला है रेस्क्यू ऑपरेशन, थोड़ी देर में मयंक को निकाला जाएगा बाहर
रीवा जिले की मनिका गांव में बोरवेल में गिरे 6 साल के मयंक को बचाने के लिए जंग अभी भी जारी है
Rewa News: मध्य प्रदेश की रीवा जिला अंतर्गत जनेह थाना क्षेत्र के मनिका गांव में बोरवेल में गिरे मयंक आदिवासी का रेस्क्यू ऑपरेशन अब कुछ ही दिन में पूरा होने वाला है. मयंक को बोरवेल से बाहर निकालने की तैयारी की जा रही है. पुलिस और प्रशासन की टीम मौजूद है एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम तेजी के साथ काम कर रही है.
ALSO READ: बैतूल लोकसभा सीट बीएसपी प्रत्याशी अशोक भलावी की मौत के बाद बेटे को मिला टिकट
आठ जेसीबी मशीनों के माध्यम से बोरवेल की समानांतर गड्ढा बनाया गया और सुरंग बनाई जा रही है लेकिन खुदाई के दौरान पानी निकलने से रेस्क्यू ऑपरेशन धीरे पड़ गया था. जिसके बाद मोटर पंप लगाकर पानी को बाहर निकल गया और अब फिर से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है.
मौके पर रीवा कलेक्टर प्रतिभा पाल, एसपी विवेक सिंह और त्योंथर विधायक सिद्धार्थ तिवारी भी मौजूद हैं. इसके अलावा मुख्यमंत्री मोहन यादव और मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला भी लगातार अधिकारियों के संपर्क में हैं और रेस्क्यू ऑपरेशन की मॉनीटरिंग कर रहे हैं.
ALSO READ: रीवा सतना कटनी जबलपुर भोपाल इंदौर को चलने वाली इन ट्रेनों को रेलवे ने किया बहाल, जारी हुई सूची
सोशल मीडिया पर खबरें प्रसारित हो रही थी की रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा हो गया है लेकिन अभी भी रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है और अब तक मयंक को बाहर नहीं निकाला जा सका है. माना जा रहा है की रेस्क्यू ऑपरेशन को पूरा होने में अभी 1 से 2 घंटे तक का समय लग सकता है.