MP News: पेपर लीक पर सख्त हुई मोहन सरकार दोषियों पर लगाया जाएगा 1 करोड़ जुर्माना, होगी 10 साल की सजा
मध्य प्रदेश में पेपर लीक जैसी घटनाओं को रोकने के लिए मोहन सरकार सख्त हो गई है इसके लिए नए एक्ट लागू किया जाएगा जिसमें दोषियों पर एक करोड़ का जुर्माना और 10 साल की सजा की कार्यवाही होगी
MP News: मध्य प्रदेश में डॉक्टर मोहन यादव की नेतृत्व वाली भाजपा सरकार पेपर लीक जैसी घटनाओं पर सख्त हो गई है, सरकार के द्वारा पेपर लीक जैसी घटनाओं को रोकने के लिए एक एक्ट तैयार किया जा रहा है, जिसमें पेपर लीक मामले में दोषी पाए जाने पर एक करोड रुपए का जुर्माना और 10 साल की सजा का प्रावधान है.
ALSO READ: Rewa News: मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग के परीक्षा परिणाम में रीवा की बेटी ने किया प्रदेश में टॉप
दरअसल देश में इन दिनों लगातार पेपर लीक जैसी घटनाएं सामने आ रही हैं हाल ही में NEET EXAM पेपर लीक मामला सामने आया था इसी तरह से कई अन्य पेपर लीक की घटनाएं देखने को मिली है जिसके चलते कुछ परीक्षाएं स्थगित भी हो गई हैं. देश भर में लगातार हो रहे पेपर लीक मामले में छात्रों ने नाराजगी जाहिर की है जिसको ध्यान में रखते हुए मध्य प्रदेश सरकार ने यह बड़ा फैसला लिया है.
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा है कि पेपर लीक की घटनाओं को रोकने के लिए एक विशेष एक्ट तैयार किया जा रहा है जिसमें पेपर लीक करने वाले आरोपियों पर एक करोड रुपए का जुर्माना और 10 साल की सजा का प्रावधान होगा. इस एक्ट को बनाने का काम स्कूल शिक्षा विभाग को सौंपा गया है जिसे जल्द ही लागू कर दिया जाएगा इसके साथ ही पेपर लीक जैसी घटनाओं में लगने वाला अपराध गैर जमाती होगा.
2 Comments