MP Health Department Vacancy 2024: एमपी के स्वास्थ्य विभाग में 3323 पदों पर निकली बंपर भर्ती, जानिए योग्यता
मध्य प्रदेश स्वास्थ्य विभाग में निकली बंपर भर्ती एएनएम सहित कई पदों पर उम्मीदवारों का किया जाएगा चयन उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने दी जानकारी - MP Health Department Vacancy 2024
MP Health Department Vacancy 2024: मध्य प्रदेश में बेरोजगारों के लिए सुनहरा अवसर आया है. क्योंकि एमपी के स्वास्थ्य विभाग (MP Health Department) में 3323 पदों पर भर्ती निकली है. जिसके लिए इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. इस संबंध में जानकारी देते हुए मध्य प्रदेश के उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने कहा है कि स्वास्थ्य विभाग में विभिन्न पदों के लिए चयनित अभ्यर्थियों को दस्तावेजों के परीक्षण एवं मेडिकल जांच में किसी भी प्रकार की असुविधा न हो. सभी संबंधित अधिकारी संवेदनशीलता से कर्तव्यों का निर्वहन करें.
उल्लेखनीय है कि कर्मचारी चयन मंडल (MPESB) द्वारा गत 12 फरवरी को घोषित परिणाम के अनुक्रम में स्वास्थ्य विभाग में ANM सहित 3 हज़ार 323 पदों पर नियुक्ति की जा रही है.
इन पदों पर होगी भर्ती – MP Health Department
स्वास्थ्य विभाग में कुल 3323 पदों पर इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवारों का चयन होगा जारी किए गए आदेश के अनुसार ANM के 2 हज़ार 576, रेडियोग्राफर तृतीय श्रेणी के 104, प्रयोगशाला तकनीशियन के 228, फार्मासिस्ट ग्रेड-2 के 415 पद शामिल हैं. आगामी 29 फरवरी को भोपाल में आयोजित समारोह में पात्र अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सिंगल क्लिक के माध्यम से जारी किये जायेंगे. इस हेतु चयनित अभ्यर्थियों के दस्तावेजों का परीक्षण तथा मेडिकल कराया जाना आवश्यक होगा.
मध्य प्रदेश स्वास्थ्य विभाग भर्ती से जुड़ी आवश्यक जानकारियां – MP ANM Vacancy 2024
- मध्य प्रदेश स्वास्थ्य विभाग में भर्ती से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण तिथियां है जो आपको जानना जरूरी है. आयुक्त स्वास्थ्य डॉ सुदाम खाड़े ने जानकारी देते हुए बताया कि चयनित अभ्यर्थियों के मेडिकल तथा दस्तावेजों का निरीक्षण के लिए जिला अस्पतालों में सुबह 9 से लेकर शाम 5 बजे तक विशेष शिविर लगाकर किया जाएगा.
- ANM उम्मीदवारों का जिला चिकित्सालयों में 22 से 26 फरवरी, फार्मासिस्ट ग्रेड-2 का जिला चिकित्सालयों में 23 से 25 फरवरी, रेडियोग्राफर उम्मीदवारों का संभागीय मुख्यालय के जिला चिकित्सालय में 24 फरवरी को और प्रयोगशाला तकनीशियन का संभागीय मुख्यालय के जिला चिकित्सालय में 25 फरवरी को मेडिकल जाँच और दस्तावेजों का परीक्षण किया जाएगा.
- इस भर्ती के लिए जिले जिला चिकित्सालय में मेडिकल जांच की जिम्मेदारी समस्त सिविल सर्जन एवं सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक को सौंप गई है. इसी के साथ ही क्षेत्रीय संचालक स्वास्थ्य तथा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी दस्तावेजों की जांच के लिए समुचित टीम की व्यवस्था करेंगे.
2 Comments