MP Nursing Scam: मध्य प्रदेश के बहुचर्चित नर्सिंग घोटाले की जांच करेंगे हाई कोर्ट के रिटायर्ड जज, फैकल्टी फर्जी तो लगेगा 1 लाख का जुर्माना
मध्य प्रदेश का बहुचर्चित नर्सिंग घोटाले की जांच करेंगे रिटायर्ड जज आरके श्रीवास्तव हाई कोर्ट हुआ सख्त, कमी मिलने पर होगा एक लाख का जुर्माना
MP Nursing Scam: मध्य प्रदेश का बहुचर्चित नर्सिंग कॉलेज घोटाले मामले में जांच टीम गठित कर ली गई है. यह कमेटी नर्सिंग कॉलेज की जांच करेगी और अपनी जांच रिपोर्ट हाई कोर्ट को सौंपेगी. नर्सिंग कॉलेज फर्जीवाड़ा मामले में हाईकोर्ट (HC Jabalpur) ने अहम व्यवस्था दी है. कमी वाले कॉलेजों की जांच रिटायर जज आरके श्रीवास्तव की अध्यक्षता में बनाई गई कमेटी करेगी. इसकी रिपोर्ट और सुझाव हाईकोर्ट में पेश होंगे.
फर्जीवाड़ा करने वाले अपात्र कॉलेजों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी जिसकी सुनवाई 22 फरवरी को होगी. जस्टिस संजय द्विवेदी और एके पालीवाल की विशेष युगलपीठ ने सुनवाई कर कमेटी गठित करने के आदेश दिए है. कमेटी को हाईकोर्ट ने स्पष्ट किया है कि अपात्र नर्सिंग कालेजों को छोड़ा नहीं जाना चाहिए. तीन से अधिक फैकल्टी डुप्लिकेशन होने पर प्रति फैकल्टी 1-1 लाख रुपए का जुर्माना लगाएं.
क्या है नर्सिंग कॉलेज फर्जीवाड़ा – MP Nursing Scam
मध्य प्रदेश का बहुचर्चित नर्सिंग कॉलेज फर्जीवाड़ा तब सामने आया जब लॉ स्टूडेंट एसोसिएशन ने नर्सिंग कॉलेज की मान्यता और संबद्धता में फर्जी वाला का खुलासा कर जनहित याचिका लगाई थी.
यह आरोप था कि एक से दो कमरे वाले भवनों में भी नर्सिंग कॉलेज संचालित हो रहे हैं. फैकल्टी के नाम पर फर्जीवाड़ा कर कई अध्यापकों व सहायक अध्यापकों को एक से अधिक कॉलेज में दिखाया गया है. इस मामले को लेकर पूरे मध्य प्रदेश में नर्सिंग कॉलेज की जांच शुरू हो गई थी फिलहाल अब कोर्ट भी इस मामले को लेकर सख्त दिखाई दे रही है.
One Comment