MP News: भिंड कलेक्टर ने परीक्षार्थी को जड़ा थप्पड़, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
Bhind Collector Slaps Student Viral Video: भिंड कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने परीक्षा के दौरान नकल मामले में एक छात्र पर थप्पड़ बरसाए जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

MP News: मध्य प्रदेश के भिंड जिले से एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, वायरल वीडियो लगभग 3 महीने पहले का बताया जा रहा है, वीडियो के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार करीब 3 महीने पहले भिंड जिले में यूजी परीक्षा के दौरान कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव के (Bhind Collector Viral Video) द्वारा एक परीक्षार्थी को नकल मामले में थप्पड़ मारा गया था जिसका वीडियो सामने आया है.
दरअसल भिंड कलेक्टर श्रीवास्तव संजीव श्रीवास्तव (Bhind Collector Sanjeev Shrivastava) एक अप्रेल को पंडित दीनदयाल कॉलेज लाडमपुरा परीक्षा केंद्र निरीक्षण करने पहुंचे थे जहां बीएससी सेकंड ईयर फिजिक्स का पेपर चल रहा था, लेकिन इसी बीच परीक्षा हॉल में बैठे एक परीक्षार्थी रोहित पर आरोप लगा कि उसने परीक्षा का पेपर बाहर भिजवा दिया है.
ALSO READ: Make In India 10th Anniversary: मेक इन इंडिया की वर्षगांठ पर भारत सरकार जारी करेगी ₹100 का सिक्का
इसके बाद कॉलेज के स्टाफ ने इस बात की जानकारी परीक्षार्थी रोहित से ली लेकिन परीक्षार्थी के द्वारा कोई जवाब नहीं दिया गया. बाद में परीक्षार्थी रोहित की कॉपी जप्त कर ली गई और फिर उस छात्रा से मिलने कलेक्टर भी पहुंचे, कलेक्टर ने भी छात्र से पेपर की जानकारी मांगी तो छात्र ने चुप्पी साध ली और तभी गुस्से में आकर भिंड कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने छात्र को थप्पड़ पर थप्पड़ जड़ दिए.
लोकतंत्र में कलेक्टर अधिकारी का कर्तव्य शिक्षित करना है, आतंकित करना नहीं, छात्र से मारपीट करना ये अधिकार नहीं है।
मध्यप्रदेश के भिंड जिले में एक स्कूली छात्र को @BhindCollector भिंड कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव द्वारा सार्वजनिक रूप से थप्पड़ मारना न केवल अमानवीय है, बल्कि… pic.twitter.com/AWZIDTTad2
— Sunil Astay 🇮🇳 (@SunilAstay) July 13, 2025
नकल कराने की कोशिश कर रहा था छात्र
वायरल वीडियो के संबंध में सफाई देते हुए भिंड कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव (Bhind Collector Sanjeev Shrivastava) ने कहा है कि छात्र पेपर बाहर भेजकर नकल कराने की कोशिश कर रहा था. जब जानकारी मांगी तो उसने कोई जवाब नहीं दिया, छात्र का कहना है कि वह जब टॉयलेट से लौटा तो टेबल पर पेपर-कॉपी नहीं मिले, तभी कलेक्टर आए और नकल का संदेह जता चांटे मारे, मेरे कान में भी चोट आई थी.
ALSO READ: Mauganj News: मऊगंज में बोले रीवा आईजी गौरव राजपूत, नशा कारोबारियों को बख्शेंगे नहीं
वायरल वीडियो क्यों हो रही है आलोचना
भिंड कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव (IAS Sanjeev Shrivastava) के द्वारा जिस समय छात्र को थप्पड़ मारे गए थे उस समय उसे कमरे में सीसीटीवी कैमरा भी लगा हुआ था. और सारी घटना कमरे में कैद हुई. उसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर लोग तरह-तरह की प्रक्रिया दे रहे हैं, वहीं कुछ लोग इस वीडियो को शेयर करके कलेक्टर के बर्ताव की आलोचना कर रहे हैं.
ALSO READ: Ladli Behna Yojna: लाडली बहनों के लिए खुशखबरी, सिंगल क्लिक में आज आएगी 26वीं क़िस्त