एमपी न्यूज़: लोहा कारोबारियों के ठिकानों पर GST Raid, कई जिलों में की गई छापेमारी
मध्यप्रदेश में लोहे का कारोबार करने वाले व्यापारी के जबलपुर, कटनी और छिंदवाड़ा स्थित ठिकानों पर जीएसटी टीम द्वारा ताबड़तोड़ छापामार कार्रवाई की गई है. आइये डिटेल से जानतें हैं.

एमपी न्यूज़: मध्यप्रदेश में GST विभाग द्वारा छापेमारी कार्यवाई की गई है. बताया जा रहा कि लोहे का कारोबार करने वाले व्यापारी के ठिकानों पर जीएसटी टीम द्वारा दबिश दी गई जिसके बाद जबलपुर कटनी और छिंदवाड़ा जिले में स्थित ठिकानों पर छापेमारी की गई.
फिलहाल जांच दल द्वारा ठिकानों पर दी गई है और दस्तावेजों की जांच की जा रही है. जांच पूरी होने के बाद इस कार्रवाई का खुलासा पूरी तरह से हो सकेगा. बुधवार की सुबह स्टेट जीएसटी टीम द्वारा लोहा कारोबारी के ठिकानों पर दबिश दी गई. यह दबिश एक साथ जबलपुर, कटनी और छिंदवाड़ा स्थित,
ठिकानों पर की गई. आपको बता दें कि भेड़ाघाट में स्थित ग्लोबल स्टील, राइट टाउन में स्थित गोल्डविन इस्पात, कटनी में बोगस फर्म, छिंदवाड़ा में स्थित तीरथ राज इंटरप्राइजेज और केजीएन इंटरप्राइजेज में छापा मारा गया.
ALSO READ: अब ATM से निकलेगा PF का पैसा, कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी
लोहा कारोबारियों के ठिकानों पर GST Raid मे बड़े खुलासे की आशंका
आपको बता दें कि प्रारंभिक जांच में जीएसटी चोरी करने का मामला सामने आया था. फिलहाल जीएसटी की टीम द्वारा सभी प्रतिष्ठानों के दस्तावेजों की जांच की जा रही है. छापेमारी वाली जगहों पर सभी स्टॉक का मिलान किया जा रहा है और माना जा रहा है कि मामले की जांच के बाद बड़ा खुलासा हो सकता है.
ALSO READ: MP News: बजट सत्र समाप्त होने के बाद फिर कर्ज लेने जा रही मध्य प्रदेश सरकार, कमलनाथ ने कसा तंज
One Comment