Madhya PradeshmauganjRewa news

MP News: रीवा–मऊगंज समेत 5 जिलों को जोड़कर बनेगा मेट्रोपॉलिटन रीजन, डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला का बड़ा ऐलान

रीवा दौरे पर डिप्टी सीएम राजेन्द्र शुक्ला ने कहा—इंदौर-भोपाल की तर्ज पर विंध्य क्षेत्र को मेट्रोपॉलिटन सिटी के रूप में विकसित किया जाएगा

WhatsApp Group Join Now

MP News: मध्यप्रदेश में इंदौर और भोपाल को मेट्रोपॉलिटन रीजन बनाने की कवायद के बीच अब विंध्य क्षेत्र को लेकर भी बड़ी घोषणा सामने आई है। मध्यप्रदेश के डिप्टी सीएम और विंध्य क्षेत्र के लिए विकासपुरुष कहे जाने वाले राजेन्द्र शुक्ला ने रीवा में बड़ा ऐलान किया है.

रीवा दौरे पर आए डिप्टी सीएम राजेन्द्र शुक्ला ने भाजपा कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान बताया कि विंध्य के 5 जिलों को जोड़कर मेट्रोपॉलिटन रीजन के रूप में विकसित किया जाएगा. उन्होंने कहा कि Indore-Bhopal की तर्ज पर रीवा और उसके आसपास के शहरों व क्षेत्रों को मिलाकर एक मेट्रोपॉलिटन सिटी बनाने की योजना है.

उन्होंने स्पष्ट किया कि आने वाले समय में Rewa–Satna समेत आसपास के क्षेत्रों को जोडकर मेट्रोपॉलिटन रीजन के रूप में विकसित किया जाएगा, जिससे विंध्य क्षेत्र को नई पहचान मिलेगी.

यह भी पढ़ें: MP Gobar Gomutra Scam: एमपी में गोबर-गोमूत्र पर रिसर्च के नाम पर ₹3.5 करोड़ का घोटाला, सरकारी फंड से किया खूब सैर सपाटा

विंध्य एक्सप्रेसवे का काम शुरू

डिप्टी सीएम राजेन्द्र शुक्ला ने बताया कि विंध्य एक्सप्रेसवे का काम शुरू कर दिया गया है. यह एक्सप्रेसवे भोपाल से सिंगरौली तक फोरलेन हाईवे के रूप में विकसित किया जाएगा. उन्होंने कहा कि इस एक्सप्रेसवे के बन जाने से व्यापार, उद्योग और आवागमन को तेज गति मिलेगी, जिससे पूरे विंध्य क्षेत्र का आर्थिक विकास होगा.

यह भी पढ़ें: Mp News: 3 लाख सरकारी कर्मचारियों की छुट्टी पर रोक, 2 महीने तक नही ले सकेंगे अवकाश

जरूर पढिए

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!