MP News: विधायक पुत्र का ऐसा जलवा कि पुलिस निकलवाती है काफिला, जानिए कहां का है मामला
कहा जाता है कि कानून सबके लिए एक जैसा होता है. लेकिन इसके कई सारे उदहरण आपको मिल जाएंगे कि ऐसा नहीं होता. कई सारे ऐसे मामले मिल जाएंगे जहां नेताओं के बेटों की दिन दहाड़े गुंडा गर्दी देखी जाती है और पुलिस भी कुछ नहीं करती. ऐसा ही कुछ हाल, सेंवढ़ा से भाजपा विधायक प्रदीप अग्रवाल के बेटे का है. आइये पुरे मामले को जानते हैं.

MP News: आपने यह तो जरूर सुना होगा कि कानून सबके लिए एक जैसा होता है. लेकिन इसके कई सारे उदहरण आपको ऐसे भी मिल जाएंगे कि दरअसल ऐसा नहीं होता. आपको कई सारे ऐसे मामले मिलेंगे जिसमे नेताओं के बेटे सरेआम गुंडा गर्दी करते देखे जातें हैं. जिसमे पुलिस द्वारा भी कुछ नहीं किया जाता.
अभी हालही में आपने इंदौर विधायक गोलू शुक्ला के बेटे का पुजारी के साथ मारपीट बाला मामला सुना ही होगा. लेकिन आज हम एक और ऐसे ही भाजपा विधायक के बेटे के बारे में बताने बालें हैं जिसका काफिला जब चलता है, तो पुलिस द्वारा रास्ता क्लियर कराया जाता है.
विधायक पुत्र का ऐसा जलवा कि पुलिस निकलवाती है काफिला
हम बात कर रहे हैं सेंवढ़ा भाजपा विधायक प्रदीप अग्रवाल के बेटे की जिनके वीआइपी ट्रीटमेंट के बारे में आपने सुना होगा. अगर नही सुना तो उनका काफिला तो जरूर देखा होगा. सेंवढ़ा से भाजपा विधायक प्रदीप अग्रवाल के बेटे सागर, कई सारे वाहनों का काफिला लेकर विधायक लिखी कार से निकलते हैं. यह काफिले सायरन बजाते निकलता हैं. जिसमे पुलिस द्वारा रूट क्लियर करवाया जाता है.
ALSO READ: MP Weather: मध्य प्रदेश के 16 जिले में भयंकर बारिश का रेड अलर्ट, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी
सेंवढ़ा भाजपा विधायक के जबाब सुनकर चौंक जायेंगे आप
जब पत्रिका द्वारा विधायक प्रदीप अग्रवाल से पूछा गया तो उनका जबाब था कि अगर ऐसा कुछ हुआ है तो हम उन्हें डांट देंगें.