कांवड़ यात्रा के चलते सोमवार 21 जुलाई को बंद रहेंगें जिले के सभी स्कूल, आदेश जारी
Jabalpur News: मध्यप्रदेश जबलपुर में सोमवार को गुजरने बाली कावंड़ यात्रा की वजह से जिले के सभी स्कूल रहेंगे बंद. जारी हुआ आदेश

Jabalpur News: मध्यप्रदेश के जबलपुर में सभी त्योहारों को काफी धूम-धाम से मनाया जाता है. इसलिए जबलपुर में सोमवार 21 जुलाई को शहर से गुजरने वाली कांवड़ यात्रा के चलते जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा जिले के सभी स्कूलों में छुट्टी घोष आईटी की गई है
जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा यह आदेश जिले के सभी शासकीय स्कूल, निजी सीबीएसई, आईसीएसई स्कूलों पर लागू किया गया है. जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा आदेश जारी करते हुए कहा गया कि यह अवकाश 21 जुलाई को जबलपुर शहर से निकलने वाली कावड़ यात्रा में उमडने वाली भीड़ को देखते हुए किया गया है.
ALSO READ: MP News: विधायक पुत्र का ऐसा जलवा कि पुलिस निकलवाती है काफिला, जानिए कहां का है मामला
लाखों श्रद्धालुओं की रहती है भीड़
जबलपुर में सावन सोमवार के प्रवित्र दिनों में लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं की संख्या रहती है. श्रद्धालु कावंड़ यात्रा के दिनों में नर्मदा से जल लेकर 35 किलोमीटर की पैदल यात्रा करते हुए खमरिया घाना स्थित शिवालय पहुंचतें हैं. जहां भोलेनाथ को जल अर्पित करके पूजा अर्चना करतें हैं.