Madhya Pradesh

MP Seoni Viral Video: थाने पहुंचकर पुलिसकर्मी से भिड गए भाजपा नेता वीडियो वायरल, एसपी ने आरक्षक को कर दिया निलंबित

मध्य प्रदेश के सिवनी जिले से एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें भाजपा नेता मयूर दुबे और थाना प्रभारी आरक्षक धनराज बरकड़े की आपस में बहस हो रही है, वीडियो वायरल होने के बाद सिवनी एसपी सुनील मेहता ने Constable Dhanraj Barkadeको निलंबित कर दिया

MP Seoni Viral Video: मध्य प्रदेश के सिवनी जिले से एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है वायरल वीडियो सिवनी जिले के एक पुलिस थाने का है वीडियो में दिख रहे पुलिस कर्मी का नाम आरक्षक धनराज बरखडे है कैमरे के पीछे भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य मयूर दुबे (Mayur Dubey Seoni) हैं.

यह पूरा मामला फेसबुक पर अभद्र टिप्पणी करने से जुड़ा हुआ है दरअसल अयान खान नाम के एक व्यक्ति द्वारा सनातन धर्म के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की गई थी इस मामले पर संज्ञान लेते हुए पुलिस ने 20 अगस्त को अयान खान को हिरासत में ले लिया था.

ALSO READ: Rewa News: रीवा की इस निजी स्कूलों ने चंदन टीका पर लगाया प्रतिबंध, तुगलकी फरमान से नाराज हुआ बजरंग दल

आरोपी अयान खान के पुलिस थाना में गिरफ्तार होने की सूचना मिलने के बाद भारतीय जनता युवा मोर्चा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य मयूर दुबे पुलिस थाना पहुंचते हैं और आरक्षक धनराज बरकड़े (Constable Dhanraj Barkade) को कहते हैं कि मुझे अयान खान से मिलना है जो उसी थाने के लॉकअप में बंद था, इस दौरान आरक्षक मयूर दुबे को रोकता है और दोनों में विवाद शुरू हो जाता है मयूर दुबे कहते हैं आप मुझे ब्राह्मण होने की सजा दे रहे हैं तो आरक्षक कहते हैं कि आप मुझे आदिवासी होने की सजा दे रहे हैं.

यह वीडियो भाजपा नेता मयूर दुबे के द्वारा फेसबुक पर पोस्ट किया गया जिसमें उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस ने उनके साथ अभद्र व्यवहार किया और उनका मोबाइल फोन फेंक दिया मामले को संज्ञान में लेते हुए सिवनी जिले के एसपी सुनील मेहता ने पुलिस आरक्षक धनराज बरकड़े को लाइन अटैच कर दिया इसके बाद आदिवासी समुदाय के लोगों ने नाराजगी व्यक्त करते हुए सपा को ज्ञापन दिया और कहा कि आरोपी भाजपा नेता मयूर दुबे का जिला बदर किया जाए.

ALSO READ: Katni GRP Police Viral Video: कटनी में जीआरपी पुलिस का हैरान करने वाला चेहरा आया सामने, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

वीडियो को ट्वीट करते हुए कांग्रेस नेत्री सुप्रिया श्रीनेता ने भी भाजपा को घेरा है, वहीं कांग्रेस ने कहा कि अब पुलिस को भाजपा चल रही है इस मामले में काफी गहमा गहमी भी हुई हुई और इसी बीच थाना प्रभारी का एक बयान भी सामने आया है. इस पूरे मामले पर एसपी सुनील मेहता ने कहा कि कोतवाली थाने का मामला संज्ञान में आया था इस पर कार्यवाही की गई है इसकी शिकायत मयूर दुबे ने की थी मामले में आदिवासी समुदाय के लोगों ने ज्ञापन दिया था जिसकी जांच ASP गुरुदत्त शर्मा को सौंपी गई है जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्यवाही की जाएगी.

ALSO READ: Shahdol News: डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल ने पीएम जन-मन आई. ई.सी. कैंपन वैन को दिखाई हरी झंडी

जरूर पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!