Madhya Pradesh

MP News: मध्य प्रदेश में बड़ी प्रशासनिक सर्जरी की आहट, बदले जाएंगे कई जिलों के कलेक्टर एसपी

मध्य प्रदेश में बड़ी प्रशासनिक सर्जरी होने के संकेत मिल रहे हैं लोकसभा चुनाव की आदर्श आचार संहिता समाप्त होने के बाद मंत्रालय से लेकर फील्ड में पदस्थ अफसर को इधर से उधर किया जाएगा

MP News: मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव की आदर्श आचार संहिता प्रभावी है लेकिन जैसे ही 4 जून को चुनाव परिणाम घोषित होंगे और 6 जून को आदर्श आचार संहिता समाप्त होगी वैसे ही एमपी में बड़ी प्रशासनिक सर्जरी होने के संकेत मिल रहे हैं, जिसकी तैयारी सामान्य प्रशासन विभाग और गृह विभाग में अंदर ही अंदर शुरू हो गई है.

इस प्रशासनिक सर्जरी में मंत्रालय से लेकर फील्ड में पदस्थ अफसर को भी इधर से उधर किया जाएगा इसके साथ ही कई जिलों के कलेक्टर और एसपी भी बदले जाएंगे. विधानसभा चुनाव के बाद सरकार का काम-काज पटरी पर आया तो लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लग गई.

ALSO READ: Pandit Dhirendra Shastri Viral Audio: बागेश्वर धाम सरकार पंडित धीरेंद्र शास्त्री का कथित ऑडियो वायरल

ऐसे में अधिकारी-कर्मचारियों के तबादलों पर विराम लग गया था जबकि प्रतिबंध हटाने की मांग लंबे समय से अधिकारी कर्मचारियों के द्वारा की जा रही थी, अब चुनाव की आदर्श आचार संहिता समाप्त होने वाली है, ऐसे में तबादलों के इच्छुक कर्मचारियों की उम्मीदें बढ़ गई हैं, सूत्रों का कहना है कि तबादलों से प्रतिबंध लम्बे समय के लिए नहीं हटेगा, क्योंकि एक जुलाई से विधानसभा सत्र शुरू हो रहा है. स्कूलों की अवकाश भी समाप्त हो रहे हैं, ऐसे में जून माह में ही तबादले होने की संभावना है. सत्र के पहले सरकार भी प्रशासनिक सर्जरी चाहती है इसमें कई जिलों के कलेक्टर, एसपी सहित अन्य अफसरों के बदले जाने की संभावना है.

ALSO READ: मध्य प्रदेश में आज से सफ़र हुआ महंगा, Toll Tax में 3 से 5% तक की बढ़ोतरी

चुनाव के चलते तबादलों पर लगी थी रोक

प्रदेश में चुनाव के लिए मतदाता सूची तैयार करने के लिए कार्यक्रम की घोषणा के साथ ही चुनाव कार्य से जुड़े अधिकारी-कर्मचारियों के तबादलों पर रोक लग गई थी, ऐसे में सरकार चाहते हुए भी तबादले नहीं कर पाई. इस अवधि में केवल उन्हीं अधिकारियों-कर्मचारियों के तबादले हुए जो प्रशासकीय दृष्टि से अति आवश्यक थे, या फिर निर्वाचन आयोग की अनुमति से किए गए.

ALSO READ: MP News: प्रबंधक और विक्रेताओं ने मिलकर कि खाद्यान्न की कालाबाजारी, 45.41 लाख रुपए का नोटिस जारी

जरूर पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!