MP Weather Forecast: बारिश से भीगेगा मध्य प्रदेश, मौसम विभाग ने 29 जिलों में जारी किया येलो अलर्ट
मध्य प्रदेश में फिर बिगड़ता जा रहा मौसम 29 जिलों में बारिश आंधी तूफान और बिजली गिरने को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है

MP Weather Forecast: मध्य प्रदेश में मानसून की दस्तक के साथ ही बारिश का सिलसिला जारी है लगातार अलग-अलग जिलों में बारिश हो रही है बारिश के साथ-साथ तेज हवाएं और आकाशी बिजली ने भी कहर बरपान शुरू कर दिया है, मानसून की आगमन के बाद से मध्य प्रदेश वासियों को गर्मी से राहत मिली है.
एमपी के मौसम को लेकर मेट्रोलॉजिकल डिपार्टमेंट द्वारा येलो अलर्ट जारी किया गया है राज्य के 29 जिलों में तेज बारिश के साथ-साथ आंधी तूफान और बिजली गिरने की चेतावनी जारी की गई है, मौसम विभाग के द्वारा पूर्वानुमान लगाया गया है कि अगले 1 से 2 दिन के भीतर एमपी के 29 जिलों में तेज बारिश आंधी तूफान और आकाशीय बिजली का कहर देखने को मिलेगा.
मौसम विभाग ने पूर्वानुमान लगाते हुए एमपी के ग्वालियर, बैतूल, विदिशा, दतिया, भिंड, अनूपपुर, डिंडोरी, उमरिया, जबलपुर, कटनी, मंडल, सिवनी, छिंदवाड़ा, दमोह, पन्ना, सागर, टीकमगढ़, छतरपुर, निवाड़ी, मैहर और पांढुर्णा सहित कई अन्य जिलों में बारिश के साथ-साथ आंधी तूफान और बिजली गिरने का अलर्ट जारी किया गया है.
One Comment