MP Weather News: मध्य प्रदेश के इन जिलों में फिर से बारिश का अलर्ट, फिर एक्टिवेट होगा मानसून
मौसम विभाग ने फिर जारी की चेतावनी मध्य प्रदेश के कई जिलों में हल्की और भारी बारिश का अलर्ट, राजधानी भोपाल जबलपुर सहित कई जिलों में स्थित बांध के गेट खोलना पड़ गए.
MP Weather News: मध्य प्रदेश में इन दिनों भारी बारिश का कहर देखने को मिल रहा है बारिश का कोटा पूरा होने के बावजूद भी बोनस बरसात देखने को मिल रही है जिसके कारण कई जिलों में बाढ़ के हालात निर्मित हो गए हैं, नदी नाले उफान पर हैं तो वही बाँध ऊपर तक फुल हो गए हैं जिसके चलते राजधानी भोपाल, जबलपुर सहित कई जिलों में स्थित बांध के गेट खोलना पड़ गए.
मौसम विभाग के मुताबिक बारिश में तीन से चार दिन का ब्रेक जरूर लगा लेकिन दोबारा से मानसून एक्टिवेट हो गया है जिसके चलते कई जिलों में फिर भारी बारिश हल्की आंधी तूफान और आकाशीय बिजली का कहर देखने को मिल सकता है.
ALSO READ: Rewa News: रीवा कलेक्टर प्रतिभा पाल ने राजेंद्र शुक्ला को जारी किया कारण बताओं नोटिस
इन जिलों में बारिश का अलर्ट
मध्य प्रदेश मौसम विभाग ने पूर्वानुमान लगाया है कि आज शनिवार को राजधानी भोपाल, इंदौर, विदिशा, ग्वालियर, सीहोर, नर्मदापुरम, राजगढ़, बैतूल, हरदा, देवास, बड़वानी, खरगोन, गुना, झाबुआ, शाजापुर, शिवपुरी, दतिया, अशोकनगर में भारी बारिश देखने को मिल सकती है. इसी तरह से रीवा, मऊगंज, सिंगरौली, सतना, सीधी, सागर, शहडोल, अनूपपुर, कटनी, छिंदवाड़ा, नरसिंहपुर, सिवनी, डिंडोरी, उमरिया, बालाघाट, मंडला, निवाड़ी, पन्ना, छतरपुर, मैहर और टीकमगढ़ जिले में हल्की बारिश होने के साथ-साथ आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है.
ALSO READ: MP News: अपर कलेक्टर के बाद लोक शिक्षण संचालनालय का बाबू रिश्वत लेते ट्रैप