MP News: सीआरपीएफ में टेक्निकल ट्रेडमैन परीक्षा दौरान पकड़ा गया मुन्ना भाई, इस तरह से हुआ संदेश
मध्य प्रदेश के नीमच में आयोजित सीआरपीएफ टेक्निकल ट्रेडमैन परीक्षा दौरान मुन्ना भाई सॉल्वर गिरफ्तार दूसरे व्यक्ति के स्थान पर बैठकर दे रहा था परीक्षा
MP News: मध्य प्रदेश की नीमच में सीआरपीएफ टेक्निकल ट्रेडमैन परीक्षा के दौरान मुन्ना भाई को पकड़ा गया है दरअसल सीआरपीएफ द्वारा नीमच में टेक्निकल ट्रेडमैन परीक्षा का आयोजन किया गया था इस दौरान प्रवेश पत्र की जांच दौरान एक अभ्यर्थी ऐसा मिला जिसकी फोटो से मिलान नहीं हुआ.
ALSO READ: Rewa News: रीवा कलेक्टर प्रतिभा पाल की बड़ी कार्यवाही, इस वजह से पटवारी को किया निलंबित
प्रवेश पत्र में फोटो अलग होने से पीठासीन अधिकारियों को युवक पर संदेह हुआ और बाद में जब मिलन किया गया तो वह व्यक्ति सॉल्वर मुन्ना भाई निकाल, इसके बाद पीठासीन अधिकारी ने उसे पुलिस के हवाले कर दिया, आरोपी युवक दुसरे अभ्यर्थी के स्थान पर परीक्षा दे रहा था अब पुलिस उसका पता लग रही है.
ALSO READ: Mauganj News: मऊगंज जिले में अंग्रेजी पिस्टल मिलने से हड़कंप, पुलिस ने आपचारी बालक को निरुद्ध किया
पुलिस ने सीआरपीएफ टेक्निकल ट्रेडमैन परीक्षा के दौरान चालबाजी करने के आरोप में दोनों लोगों को आरोपी बनाया है, पकड़ा गया आरोपी मुरैना जिले के विजयगढ़ का रहने वाला है ग्वालियर के विजयराम पिता प्रताप सिंह के प्रवेश पत्र पर सीआरपीएफ टेक्निकल ट्रेडमैन की परीक्षा दे रहा था पुलिस की जांच दौरान आरोपी के पास कई अन्य परीक्षाओं की प्रवेश पत्र भी मिले हैं माना जा रहा है कि आरोपी इस तरह की और परीक्षाओं में भी सम्मिलित हो चुका है.
One Comment