Rewa News: रीवा कलेक्टर प्रतिभा पाल की बड़ी कार्यवाही, इस वजह से पटवारी को किया निलंबित
रीवा कलेक्टर प्रतिभा पाल ने बड़ी कार्यवाही करते हुए कार्य के प्रति लापरवाही दिखाने वाले पटवारी रामायण सिंह को किया निलंबित
Rewa News: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव के नेतृत्व में पूरे प्रदेश भर में राजस्व महा अभियान शुरू करने की तैयारी की जा रही है यह अभियान 18 जुलाई से 31 अगस्त 2024 तक चलाया जाएगा इसका उद्देश्य है कि जमीन संबंधित प्रकरणों का जल्द से जल्द निराकरण हो सके एवं पीड़ितों को राहत दिलाई जा सके.
ALSO READ: Sidhi News: गुजरात से लाखों की स्मैक लेकर सीधी पहुंच युवक, पुलिस ने इस तरह से किया गिरफ्तार
इसी क्रम में रीवा कलेक्टर प्रतिभा पाल ने रीवा जिले के मनगवां सहित त्योंथर में निरीक्षण करते हुए बैठक आयोजित की जिसमें मनगवां में आयोजित बैठक दौरान बांस हल्का पटवारी रामायण सिंह अपनी जिम्मेदारियां के प्रति लापरवाही दिखाते हुए अनुपस्थित पाए गए जिस पर कार्यवाही करते हुए रीवा कलेक्टर प्रतिभा पाल ने उन्हें निलंबित कर दिया है. निलंबन की अवधि में पटवारी रामायण सिंह को नियम अनुसार जीवन निर्वाह भत्ता दिया जाएगा.
इस बैठक में एसडीएम त्योंथर संजय जैन, एसडीएम जवा पियूष भट्ट, एसडीएम मनगवां पीएस त्रिपाठी, सहायक कलेक्टर प्रपंज आर, डिप्टी कलेक्टर श्रेयस गोखले, जिला ई गवर्नेंस मैनेजर आशीष दुबे सहित तहसीलदार, नायब तहसीलदार, सीईओ जनपद एवं पटवारी उपस्थित रहे.