मध्य प्रदेश के खंडवा मेडिकल कॉलेज में जन्म लेने के बाद बदल गया नवजात बच्चा, हंगामे के बाद पहुची पुलिस
मध्य प्रदेश के खंडवा में जन्म लेने के बाद अस्पताल से बदल गया बच्चा, मचा हड़कंप
मध्य प्रदेश की अस्पतालों से अजब गजब का कारनामा सामने आ रहा है. शनिवार की सायंकाल खंडवा स्थित नंदकुमार सिंह चौहान शासकीय मेडिकल कॉलेज मे उस समय हंगामे की स्थिति निर्मित हो गई जब जन्म लेने के बाद नसों की लापरवाही से एक नवजात बच्चा बदल गया. गहन चिकित्सा इकाई SNCU से बच्चा बदलने के बाद हंगामे की स्थिति निर्मित हो गई!और मौके पर पुलिस बुलानी पड़ी,पुलिस ने जांच पड़ताल कर बच्चा वापस दिलाया.
एक ही नाम की थी दोनों महिलाएं
नंदकुमार सिंह चौहान शासकीय मेडिकल कॉलेज खंडवा में मनीषा वर्मा और मनीषा चौहान नाम की दो महिलाओं ने नवजात बच्चे को जन्म दिया था. जिसमें मनीषा वर्मा के बच्चे का बजन 2.96 किलोग्राम था जबकि मनीषा चौहान ने उसी दिन 1.28 किलोग्राम वजन के बेटे को जन्म दिया. दोनों महिलाओं का मनीषा नाम रजिस्टर में दर्ज था पर सरनेम दोनो महिलाओं के नाम मे नहीं लिखा था.
एक ही नाम की माता होने की वजह से नसों से गड़बड़ी हो गई! मनीषा चौहान को डॉक्टरो ने डिस्चार्ज कर दिया!परिजन बच्चा लेकर अपने घर चले गए और मनीष वर्मा को बताया गया कि उनके बच्चे का वजन कम होने की वजह से निधन हो गया. तभी से परिजनो में संदेह हो गया क्योंकि मनीषा वर्मा ने 2.96 किलोग्राम बजनी बेटे को जन्म दिया था.
रीवा सतना मैहर रेलवे स्टेशन से चलने वाली ट्रेनों में भारी भीड़, प्लेटफार्म में दिख रहा कुछ ऐसा मंजर
जबकि मनीषा चौहान के बेटे का कुल वजन 1.28 किलोग्राम था! इसके बाद हंगामे शुरू हो गया,अस्पताल प्रबंधन को पुलिस बुलानी पड़ी! बाद में जांच दौरान पाया गया कि मनीषा वर्मा का बच्चा मनीषा चौहान को नर्सों ने सौंप दिया है, बच्चा वापस बुलाकर मनीष वर्मा को सोपा गया जिसके बाद मामला शांत हुआ.
One Comment